Sex Positivity को बढ़ावा देने वाली बॉलीवुड फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स पॉज़िटिविटी बॉलीवुड फिल्म
Advertisment

1 बधाई हो :


Advertisment
बधाई हो जैसी मूवी हमे बिल्कुल अलग तरह से सोचने पे मजबूर करती है। सोचिये आप 18 साल के हो चुके हो और आपको पता चले कि आपकी माँ प्रेग्नेंट है और आपके घर कोई नन्हा बच्चा आने वाला है । आप कैसे रियेक्ट करेंगे ?सोसाइटी ये मानती है कि एक ऐज के बाद सेक्स करना ठीक नहीं होता। और वो ऐज है जब आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं। इस मूवी में सेक्स पाजिटिविटी को बढ़ावा दिया गया है और ये बताया गया है कि सेक्स करने कि कोई ऐज नहीं होती। सेक्स पॉज़िटिविटी बॉलीवुड फिल्म
Advertisment

2 शुभ मंगल सावधान :


ये मूवी erectile डिसफंक्शन के बारे में बात करती है। हालाँकि ये मूवी एक तमिल मूवी Kalyana Samayal Saadham का रीमेक है पर इसमें बखूबी बताया गया है कि ये चीज़ भी होती है और हमे सेक्स के इस प्रॉब्लम को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
Advertisment

3 अजीब दास्ताँ है ये :


ये मूवी एक्सेप्टेन्स के बारे में बात करती है। इस मूवी में 3 कहानियाँ है पहली एक पुरुष की कहानी है, जो लम्बे समय तक अपनी सेक्सुअल आइडेंटिटी नहीं पहचानता। दूसरी एक औरत की जिसे लगता है वो अपनी शादी में इतने स्ट्रेस की ज़िम्मदार है और तीसरी एक और पुरुष की जो गे होने की वजह से अपने पिता का घर छोड़ देता है।
Advertisment

4 विक्की डोनर :


विक्की डोनर मूवी में स्पर्म इनफर्टिलिटी के बारे में दर्शाया गया है। और ये बताया गया है कि ये सोसाइटी किस तरह इस प्रॉब्लम को इग्नोर करती है।
Advertisment


ये थी सेक्स पॉज़िटिविटी को बढ़ावा देने वाली बॉलीवुड फिल्में। सेक्स पॉज़िटिविटी बॉलीवुड फिल्म
एंटरटेनमेंट सेक्स पॉज़िटिविटी को बढ़ावा देने वाली मूवीज