Mumbai Diaries Release Date and Time: मुंबई डायरीज सीरीज़ की रिलीज़ डेट एंड टाइम क्या है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Mumbai Diaries Release Date and Time


यह सीरीज के 1st सीजन के पूरे 8 एपिसोड आज 9 सितम्बर को 12 बजे रिलीज़ जार दिया जायेंगे। यह अमेज़न प्राइम की ओरिजिनल सीरीज है और उन्होंने की यह रिलीज़ का टाइम कन्फर्म किया है। इस सीरीज की कास्ट में कॉनकोना सेनशर्मा हैं और मोहित रैना हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट निखिल आडवाणी ने किया है और यह कई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जैसे कि डी-डे, कल हो न हो और बैटल हाउस।
Advertisment

इस एक सीरीज में 8 एपिसोड हैं यह यह अटैक होने के बाद 8 घंटों पर फोकस करती है। इस सीरीज में मोस्टली आपको इमरजेंसी रूम का सीन देखने को मिलेगा जहाँ सभी घायल लोगों को लेकर आया जा रहा है और उनका इलाज किया जा रहा है।
Advertisment

इस में सरकारी अस्पताल के अंदर की सिचुएशन बताई जा रही है। इस सीरीज को देखकर एक आम इंसान को समझ आएगा कि जब ऐसे अटैक होते हैं तब डॉक्टर की परिस्तिथि क्या होती है और वो इस चीज़ को कैसे हैंडल करते हैं।

Advertisment
 मुंबई डायरीज सीरीज कहानी बताती है डॉक्टर, स्टाफ और नर्सेज की। यह सीरीज एक बहुत हटकर सीरीज है क्योंकि आज से पहले कभी किसी ने भी डॉक्टर की साइड नहीं दिखाई है और यह हमला इतना बड़ा हुआ था कि आज भी लोग इसके बारे में बात करते हैं।
एंटरटेनमेंट