Mumbai Diaries Series Story: मुंबई डायरीज फिल्म किस बारे में है और क्यों इसकी कहानी सबसे हटकर है?

author-image
Swati Bundela
New Update

सीरीज से जुड़ीं जरुरी बातें -


1. इस सीरीज की कास्ट में कॉनकोना सेनशर्मा हैं और मोहित रैना हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट निखिल आडवाणी ने किया है और यह कई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जैसे कि डी-डे, कल हो न हो और बैटल हाउस।

2. यह सीरीज के ज़रिये फिल्म मेकर उन सभी लोगों को ट्रिब्यूट देंगे जिन्होंने आगे आकर बहादुरी से लड़ाई की। इस सीरीज में बताया जाता है कि कई ऐसे डॉक्टर्स थे जो कि चोटें लगने के बाद भी ड्यूटी पर थे और लोगों को बचा रहे थे।

3. इस सीरीज को बनाया ही इसलिए गया है ताकि इस अटैक की डॉक्टर्स की साइड दिखाई जा सके उनके साथ कैसे क्या हुआ था और उन्होंने कैसे उसे मैनेज किया था। इस में सरकारी अस्पताल के अंदर की सिचुएशन बताई जा रही है।

4. इस सीरीज को देखकर एक आम इंसान को समझ आएगा कि जब ऐसे अटैक होते हैं तब डॉक्टर की परिस्तिथि क्या होती है और वो इस चीज़ को कैसे हैंडल करते हैं।

5. आने वाली सीरीज मुंबई डायरीज रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है। यह सीरीज मुंबई के भयानक अटैक के बारे में है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था।
न्यूज़