Advertisment

मेरी रोल मॉडल मेरी माँ है जिन्होंने मुझे जीवन में सिद्धांतो का मतलब समझाया

author-image
Swati Bundela
New Update
हर औरत को अपने जीवन में बहुत सारे बदलावों से गुज़ारना पड़ता है । बहुत से बदलाव पॉजिटिव भी होते हैं और नेगेटिव भी। बहुत सारे बदलाव ऐसे भी होते हैं जो हमारी ज़िन्दगी में एक अलग ही छाप छोड़ते हैं । आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही बदलाव की जो है मातृत्व । कहते हैं माँ बनना एक औरत की ज़िन्दगी का सबसे सुन्दर अनुभव होता है । माँ बनने का अनुभव बहुत ही अनोखा और ममता से भरा हुआ होता है ।

Advertisment


ऐसे ही आज जब मैं अपने बचपन की और देखती हूँ तो अपनी माँ से कहती हूँ की आपने मेरे लिए यह नहीं किया वो नहीं किया और तो और ऐसा बहुत कुछ था जो आपको मेरे लिए उस समय करना चाहिए था । पर अब जब एक दूसरा नज़रिया दिखता है या यूं कहूं की समय का दूसरा पहलु दिखता है तो समझ में आता है की वो जो कर सकती थी उन्होंने हमारे लिए वो बेस्ट तरीके से किया ।

माँ बनना एक औरत की ज़िन्दगी का सबसे सुन्दर अनुभव होता है । माँ बनने का अनुभव बहुत ही अनोखा और ममता से भरा हुआ होता है ।

Advertisment


सात लोगों के परिवार में तीन बच्चों को पालना , पढ़ाना-लिखाना और इस समझ के बीज बोना की अपने सिद्धांतो पर टिके रहो। मेरी माँ ने मुझे यह सिखाया की बिना सिद्धांतो के जीवन जीने का कोई मतलब नहीं है । पहले -पहले तो मुझे लगता था की क्या है यह, मतलब दुनिया आजकल सिद्धांतो पर नहीं चलती है पर जब जीवन की रेस में अपने सपनों का पीछा करने की दौड़ लगाईं तब ही पता चला की जीवन में सिद्धांतों का क्या मतलब है ।

मेरी रोल मॉडल मेरी माँ है जिन्होंने मुझे जीवन में सिद्धांतो का मतलब समझाया ।

Advertisment


आज इस लॉक डाउन की स्थिति में जब मैं अपनी माँ के और करीब आयी तब मैंने यह जाना की मैं तो बस हमेशा कम्प्लेन ही करती रही की आपने यह नहीं किया वो नहीं किया पर अब जब मैं उन्हें देखती हूँ तो पता चलता हैं की अपनी पूरी ज़िन्दगी किसी और को खासकर अपने बच्चों को समर्पित कर देना कैसा होता है । मैं आज सिर्फ यह कहना चाहती हूँ की मुझे अपनी ज़िन्दगी में इस बात पर गर्व है की मैं आपकी बेटी हूँ।



मेरे पास आपके दिए हुए संस्कार और सिद्धांत हैं जिन्होंने मुझे ज़िन्दगी में हर कदम पर हर मुश्किल का सामना करने की हिम्मत दी है । वैसे तो कहा जाता है की एक औलाद ख़ास तोर पर अपनी माँ के बेहद करीब होती है , मैं भी हूँ और आप यह जानती हो तो इसलिए अपने इस माँ -बेटी के रिश्ते की मिठास और बढ़ाते हुए मैं वादा करती हूँ की मैं आपको और भी समझूंगी और आपके अनुभवों और दी हुई सीख से हर बार एक बेहतर व्यक्ति बनकर उभरूंगी ।
पेरेंटिंग
Advertisment