Naagin 6: नागिन 6 में लीड रोल को कर चुकी है यह एक्ट्रेस अस्वीकार

author-image
Swati Bundela
New Update


Naagin : एकता कपूर निर्देशक "नागिन" की शुरुआत इतनी जबरदस्त रही कि इसकी पॉपुलैरिटी के चलते इसका सीजन 6 अब चल रहा है। हर सीजन में मुख्य नागिन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस को इस सीरियल के जरिए खूब प्यार, स्टारडम मिला। अब बिग बॉस 15 की विजेता रही "तेजस्वी प्रकाश" नागिन 6 मे "प्रथा" का रोल निभा रही है जो मैंन नागिन है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है।

Advertisment

जब उन्हें इस रोल के लिए सेलेक्ट किया गया तब से फैंस उन्हें नागिन के रोल में देखने के लिए बेकरार थे हालांकि वह मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थी आईए जानते है किस-किस एक्ट्रेस को नागिन 6 में नागिन का रोल ऑफर सीरियल में ऑफर हुआ था पर क्यों सेलेक्ट नहीं हो पायी-

1. सुरभि चंदना

सुरभि पहले ही नागिन 5 में भी नजर आ चुकी है जिसमें पर्ल वी पूरी एक्टर उनके अपोजिट लीड रोल में थे। इन दोनों की केमिस्ट्री ने अलग ही फैनडम क्रिएट किया था। इसके बाद सुरभि को नागिन 6 में भी रोल ऑफर हुआ पर उन्होंने ज़्यादा फीस की डिमांड की जिसके चलते शो मेकर्स को किसी और को चुनना पड़ा।

2. हेली शाह

हेली शाह और तेजस्वी प्रकाश दोनों एक साथ "स्वरागिनी" सीरियल में नजर आ चुकी है। नागिन शो के मेकर्स ने हेली को भी अप्रोच किया था पर उन्होंने रीफ़ुज़ कर दिया। इसका कारण वह एक पंजाबी म्यूजिक एल्बम एक कहानी को आलरेडी साइन कर चुकी थी, उनके पास डेट अवेलेबल नहीं थी।

3. माहिरा शर्मा

Advertisment

बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी माहिरा शर्मा को बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम ऑफर हुए जिन्हें उन्होंने एक्सेप्ट भी किया। माहिरा ने नागिन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था पर वह ऑडिशन में पास ना हो पाई जिसके चलते वो इस शो का हिस्सा नहीं बन पाई ।

4. शहनाज़ गिल

नागिन के रोल के लिए एक्ट्रेस का चुनाव टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे टॉप की एक्ट्रेस को चुनकर किया जाता है। इसमें शहनाज़ गिल की मौजूदगी तो अवश्य थी ऐसे में मेकर्स ने उन्हें भी अप्रोच किया पर उन्होंने मना कर दिया। इसका कारण बिजी शेडूल के चलते फैमिली को समय ना दे पाना था, वह कुछ समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहती थी।

5. अलीशा पवार

अलीशा पवार को भी नागिन 6 के मेकर्स अप्रोच कर चुके है पर उन्होंने शो करने से मना कर दिया। इस बात का पब्लिकली खुलासा नहीं हुआ है ना ही अलीशा ने शो के लिए अप्रोच करने की बात या शो को रिजेक्ट करने की बात के बारे में कुछ नही बोला है।


एंटरटेनमेंट