Advertisment

मुझे गर्व हैं मेरे लड़की होने पर

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो वो हर माता -पिता बहुत खुश होते हैं की उनके जीवन में बहुत -सी नई खुशियाँ आयी हैं। पर हमारे भारत देश में नए बच्चे के पैदा होने पर उसके लिंग पर बहुत ध्यान दिया जाता है । बच्चे के जन्म पर सभी रिश्तेदारों के बीच होड़ लगी रहती है यह जानने के लिए की बच्चा लड़का है या लड़की ।बच्चा चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई अपनी किस्मत ऊपर से लिखवाकर लाता है ।

Advertisment


बजाय इसके की बच्चा लड़का है या लड़की हमे यह सोचना चाहिए की जो भी हो बच्चा स्वस्थ होना चाहिए । भारत जैसे देश में लड़की के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक लोगो की उनके लिए अनेको धारणाएँ होती हैं । आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर शी दपीपल । टी वी पर हम बात करेंगे अपने लड़की होने के अनुभव की , कैसा लगता है एक लड़की होकर ।

"मुझे गर्व हैं लड़की होने पर"

Advertisment


भारत जैसे देश में हर दिन बहुत -सी रूढ़ियों और मुश्किलों का सामना करते हुए ऐसी बहुत सी प्रेरणादायक कहानियाँ हैं जो हमे बताती हैं की एक लड़की होने पर हमे गर्व क्यों होना चाहिए । एक लड़की होना कितना लकी होता है । आइये जानते हैं कुछ लड़कियों से लड़की होने पर उनके विचार।



"मुझे मेरे लड़की होने पर गर्व है क्योंकि लड़कियाँ स्मार्ट और स्पेशल होती हैं ।"-
Advertisment
सौम्य रस्तोगी



"मुझे अपने लड़की होने पर गर्व है क्योंकि मुझे अपने ऊपर पूरा विश्वास है ।"-
Advertisment
ज्योति



“मुझे अपने लड़की होने पर विश्वास है क्योंकि मै अपने जीवन में कोई भी किरदार निभा सकती हूँ  वो भी पूरी हिम्मत के साथ ।"-
Advertisment
कोयल



"मुझे अपने गर्ल होने पर गर्व है क्योंकि मुझे पता है मेरे लिए क्या बेस्ट है और मै उसे पाने के लिए फाइट करती हूँ।"-
Advertisment
सावित्री वर्मा



"मुझे गर्ल चाइल्ड होने पर गर्व है क्योंकि मुझे अपनी आवाज़ उठाना आता है और ज़रूरत पड़ने पर मै बाकी महिलाओं को अपलिफ्ट कर सकती हूँ ।"-
Advertisment
गौरिका तनेजा

लड़की होना इस दुनिया की सबसे सुन्दर फीलिंग



मै इन सब से सहमत हूँ क्योंकि यह एक सबसे ज़्यादा पॉज़िटिव पॉइंट है हम सब की लाइफ का की हम लड़कियाँ हैं।लड़की होना इस दुनिया की सबसे सुन्दर फीलिंग है, और पता है क्यों? क्योंकि लड़कियों जितना कोमल और मासूम कोई नहीं होता । शारीरिक और मानसिक तोर पर इतना सब कुछ सेहन करने के बाद भी वो हर  जगह हंसी और मुस्कान बिखेरती है । कहा जाता है भगवान् जब खुश होता है तो बेटी देता है । लड़की होना बहुत लकी होता है क्योंकि हम जो चाहें वो कर सकते हैं । लड़कियाँ हमेशा बहुत ख़ास होती हैं क्योंकि उनमे सबसे ज़्यादा ताक़त होती है हर चीज़ से लड़ जाने की, हर चीज़ को समझने की । सच में कुदरत का सबसे अच्छा तोहफा है लड़की होना ।
पेरेंटिंग
Advertisment