Navratri Preparation 2021: नवरात्रि ये 9 दिनों की मां दुर्गा की पूजा होती है। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा हर घर में की जाती है। जानिए घर में नवरात्रि की तयारी कैसे करें।
ऐसे करे नवरात्रि की तयारी (Navratri Preparation 2021)
नवरात्रि के पहले घर की सफाई अच्छे से कर ले और घर से सारी गंद बाहर निकाल ले ताकि घर का माहौल सकारात्मक रहे। इसके बाद घर में नवरात्रि के दिन मूर्ति की स्थापना होती है या फिर आप फोटो की भी पूजा कर सकते हैं। नवरात्रि में मां की पूजा करने के लिए मां कुछ सामग्री लगती है जिसमें मां की चुनरी, दुर्गा मां का फोटो, फूल प्रसाद, कपूर, अगरबत्ती इन सारी चीजों की जरूरत पड़ती है।
नवरात्रि के पहले दिन कलश की भी पूजा होती है, जिसके लिए एक कलश में नारियल रखकर उसकी पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन दक्षिण दिशा में दुर्गा मां का फोटो रखे या फिर मूर्ति की स्थापना करें। ध्यान रखें कि पूजा के समय आपका चेहरा दक्षिण दिशा में होना चाहिए। पूजा करते समय वहां पर मूर्ति के सामने कलश रखे और कलश में पान के पत्ते रखें और उसमें नारियल रखें।
इन चीजों का ध्यान रखें
मां दुर्गा के फोटो के सामने पांच अलग-अलग फल रखें, यह सब रखने के बाद मां की फोटो को फूलों का हार चढ़ाए। दिया लगाए अगरबत्ती लगाए और कलश की भी पूजा करें। ध्यान रखें कि आप सकारात्मक रूप से मां दुर्गा के सामने प्रार्थना करें और घर में शांति का माहौल बनाकर रखें।
ध्यान रखें कि पूजा के समय और पूजा में किसी भी काली रंग की चीजों का या नीले रंग के चीजों का प्रयोग ना करें भगवान की पूजा में पीला रंग और लाल रंग शुभ होता है। अगर आप मां के लिए लाल रंग की चुनरी लाएंगे तो यह बहुत शुभ होगा। डेकोरेशन या फिर आपके घर के सदस्यों के कपड़े भी काले रंग के नहीं होने चाहिए। नवरात्रि के दिनों में घर में उजाला रखें, दीया रोज सुबह और शाम जलाएं। घर में अंधेरा रहेगा तो नकारात्मकता महसूस होगी इसी वजह से पूजा के समय हमेशा घर में रोशनी होनी चाहिए।