सर्दी हो, गर्मी हो या बारिश किसी किसी इंसान का पसीना बहुत बदबू मारता है। चाहे कितने भी स्प्रे, डीओ और परफ्यूम लगालें थोड़ी देर में वो उड़ ही जाता है। शरीर की बदबू से कई बार ऐसा होता है कि लोग आपसे दूरी बना लेते हैं और इस से कभी-कभी आपके सम्मान को भी ठेस पहुंच सकती है। अगर आप भी बदबू से परेशान हैं तो घबराइए मत और नींबू से ऐसे हटाएं शरीर की बदबू ।
नींबू और सिरका
एक कटोरी सिरका में आधा नींबू डालें और इसको बदबू वाली जगह या पूरे शरीर पर लगालें इस से जो बदबू पैदा करने वाले बक्टेरिआ होते हैं वो नष्ट हो जाते हैं। इस से आपको बहुत फ्रेश और तरोताजा महसूस होगा। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा।
धुले कपडे
जब आपको बदबू की समस्या हो तो कोशिश करें की आप कपडे धोते वक़्त उसमे नींबू जरूर डालें और कपड़ों को एक बार पहन ने के बाद अच्छे से धोएं और फिर धूप में सुखाएं।
दही और नींबू
दही और नींबू शरीर की बदबू के लिए बहुत असरदायक होता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए दही में नींबू मिलाएं और उसमे पानी मिलाकर पतला घोल बना ले। इस खोल को पूरे शरीर पर रगड़कर लगाएं और कुछ समय बाद नहालें या धोलें। इस प्रक्रिया को कुछ समय के लिए लगातार इस्तेमाल करते रहें। इस से शरीर की दुर्गंद से जल्दी ही आराम मिलेगा।
नींबू और बेकिंग सोडा
शरीर की बदबू हटाने के लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और आधा कटा हुआ नींबू लें। इस के बाद नींबू को बेकिंग सोडा में लगाकर इसको शरीर के उन हिस्सों में लगाएं जहा से बदबू ज्यादा आती है जैसे की अंडर आर्म्स और गर्दन। इसको 5 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर नींबू से ही रगड़कर साफ़ करें। इस से पसीना थोड़ा कम आएगा और आप बदबू से दूर रह पाएंगे।