Advertisment

सेक्स एजुकेशन क्यों ज़रूरी है और इसके फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स एजुकेशन क्यों ज़रूरी - सेक्स ,लाइफ का एक नार्मल हिस्सा है और इसलिए इसके बारे में बात करना और सही जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है।और इससे भी ज्यादा  महत्वपूर्ण है की हम बच्चों  को सही  सेक्स एजुकेशन दें और उनके साथ इस विषय पर खुलके बात करें और उन्हें सेक्स और उससे जुड़ी बातों की जानकारी बताएं जिससे वह किसी और से गलत ना सीखेंऔर शारीरिक एवं
Advertisment
मानसिक तनाव से बचें।



Advertisment
5 फायदे बच्चों को सेक्स एजुकेशन देने के -

 1 ) बच्चों को गलत जानकारी से बचाएँ-

Advertisment


अगर हम बच्चों से सेक्स के बारे में खुलके बात नहीं करेंगे तो वह अपने आस पास के लोगों से और दोस्तों से इसके बारे में बात करते हैं और ऐसे में उन्हें गलत और आधी अधूरी  जानकारी मिलती  है जो  ज्यादा  खतरनाक  है।

 2 ) सेक्स एजुकेशन क्यों ज़रूरी - STD से बचाव

Advertisment


सेक्स के साथ कई हेल्थ इश्यूज जुड़े रहते हैंऔर सेक्स एजुकेशन से हम बच्चों को सिखा सकते हैं की वो हाइजेनिक कैसे रहें और (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीसेस) इन बिमारियों से  खुदको कैसे बचाएँ तथा अपने बॉडी पार्ट्स को साफ़ कैसे रखें।

 3 ) बालयौन  शोषण से बचाएँ-

Advertisment


आज के ज़माने में बच्चों के साथ सेक्सुअल एब्यूज बोहोत बढ़ गया है।  उम्र में बड़े लोगों का बच्चों और उनके अंगो  के साथ छेड़ -छाड़ करना और बिना मर्ज़ी उन्हें छूना काफी बढ़ गया है। अगर हम बच्चों को उनकी बॉडी के पार्ट्स के बारे में जानकारी देंगे, गुड टच - बेड टच के बारे में बताकर तो  वह अपने आप को इससे बचा सकते हैं।

 4 ) फ्यूचर के लिए मेंटली तैयार करना-

Advertisment


बच्चों को गर्ब निरोधक, सेक्स कब करना , कंडोम यूज़ करना  और सेक्स के लिए "ना " बोलना सिखाना ज़रूरी है। इसमें कोई बुरी बात नहीं है आप अपने हिसाब सेअपने बच्चों से बात कर सकते हैं और उन्हें आगे आने वाली सेक्स लाइफ के लिए तैयार कर सकते हैं।

5 ) बच्चों का वास्तविकता से रूबरू होना-



आजकल बच्चे इंटरनेट , टीवी ,मोबाइल आदि जगह सेक्स के बारे में  देख के काल्पनिक धारणाएं बना लेते हैं।  सेक्सए जुकेशन की मदद से हम उन्हें वास्तविकता से पहचान करवाते हैं ताकि वे किसी भी तरह के शोषण से बच सकें।
सोसाइटी पेरेंटिंग
Advertisment