New Update
जानिए डायल 100 के ट्रेलर से जुडी सारी जानकारी:
क्या कहता है फिल्म का ट्रेलर?
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने निखिल सूद का किरदार निभाया है जो पेशे से एक इमरजेंसी कॉल ऑपरेटर हैं। फिल्म के ट्रेलर में ये दिखाया गया है की किस तरह निखिल सूद का दिन एक आम दिन कि तरह गुज़र रहा है और दिन के ख़त्म होने से पहले उसे एक इमरजेंसी कॉल आता है और उसकी दुनिया ही बदल जाती है। इसके बाद वो ज़िन्दगी और मौत के बीच में खुद को फसा हुआ पता है क्योंकि उसकी पत्नी और बेटे को एक अनस्टेबल महिला (नीना गुप्ता) ने अगवाह कर लिया है जो अपने बेटे कि मौत का ज़िम्मेदार निखिल सूद को मानती है।
नीना गुप्ता का है एक काम्प्लेक्स करैक्टर
इस फिल्म में नीना गुप्ता ने सीमा पलवा नामक महिला का किरदार निभाया है जो मेंटली अनस्टेबल है और अपने बेटे को खो चुकी है। अपने इसी घूम में वो अपने बेटे कि मौत के ज़िम्मेदार इंसान के परिवार को अगवाह कर लेती है। एक तरफ पर्सनल ट्रेजेडी से गुज़र रही महिला और दूसरी तरफ अपने परिवार को बचाने में लगा हुआ एक इंसान कि ये कहानी वाकई में काफी थ्रिलिंग होने वाली है।
मनोज बाजपेयी ने बताया फिल्म के बारे में
फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद मनोज बाजपेयी ने बताया कि ये फिल्म काफी हटकर है और इसी कारण ये ऑडियंस को लास्ट तक बंधे रखने का दमखम रखती है। उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म के अनाउंसमेंट से ही वो इसको लेकर एक्ससाइटेड थें और वो उम्मीद रखते हैं कि दर्शकों को भी ये फिल्म उतनी ही स्पेशल लगेगी जितना उन्हें लगी है।
रेंसिल डिसिल्वा ने भी बताया फिल्म के बारे में
फिल्म के निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा ने बताया कि पूरी फिल्म एक रात के इर्द-गिर्द ही घूमती है और इसलिए इसमें कोई डल मोमेंट नहीं है। उन्होंने ये भी बताया की इसकी कहानी एक एक्ससाइटिंग थ्रिलर कि है और सभी कलाकारों द्वारा दुमदार अभिनय के बल पर ये फिल्म दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगी।