Neena Gupta ने बताया इंडस्ट्री में कोई उन्हें कमर्शियली वायबल एक्टर नहीं समझता था

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

नहीं समझा जाता था आर्ट सिनेमा का फेस


नीना गुप्ता ने बताया की एक समय ऐसा भी था जब सारे लीड रोल्स स्मिता पाटिल, शबाना आज़मी और दीप्ति नवल को ही ऑफर होते थे क्योंकि उन्हें आर्ट सिनेमा का प्रॉपर फेस समझा जाता था। उन्होंने ये भी बताया की फिल्ममेकर्स जैसे श्याम बेनेगल और गोविन्द निहलानी उन्हें अच्छे से जानते थे पर फिर भी उन्हें कभी लीड रोले ऑफर नहीं किया जाता था क्योंकि उन्हें एक कमर्शियली वायबल एक्टर की तरह नहीं देखता था। आगे बात करते हुए नीना ने बताया की उन्हें शुरुवात में नहीं पता था की इंडस्ट्री में खुद को कैसे कंडक्ट करें और सबको अपना दोस्त मान लेती थीं। समय के साथ उनको ये समझ में आया की यहाँ कोई किसी का दोस्त नहीं है और सब अपना काम कर रहे हैं।
Advertisment

बहुत गलतियां कर चुकी हैं नीना


नीना ने ये भी बताया की शुरुवात में उन्हें लोगों को एप्रोच करने में हिचक लगती थी क्योंकि उन्हें लगता था की इससे लोग उनसे और दूर चले जाएंगे और उनसे बात करना बंद कर देंगे। उन्होंने ये भी बताया की वो एकदम शर्मीली थीं और उन्हें नहीं पता था की बिज़नेस को कैसे कंडक्ट किया जाता है। इस चक्कर में उन्होंने बहुत सारी गलतियां की क्योंकि उन्हें और कोई तरीका नहीं पता था।
Advertisment

विकास बहल की अगली मूवी में दिखेंगी नीना


नीना लास्ट फिल्म "सरदार का ग्रैंडसन" में दिखी थीं। अब उनकी अगली फिल्म विकास बेहाल द्वारा निर्देशित "गुडबाय" होने वाली है। इस फिल्म में वो पहली बार
Advertisment
अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इसमें उन दोनों के अलावा साउथ की स्टार रश्मिका मानदंना और पवैल गुलाटी भी नज़र आएंगे।
एंटरटेनमेंट