Neena Gupta Speaks About Acting Struggle: नीना गुप्ता ने अपने एक्टिंग करियर में स्ट्रगल को लेकर की बात

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Neena Gupta Speaks About Acting Struggle: नीना गुप्ता एक उम्दा कलाकार के तौर पर हमेशा फिल्मों में नजर आई है। इसके बाद नीना गुप्ता ने अपने एक्टिंग स्ट्रगल के बारे में खोले कुछ राज,जानिए क्या कहती है नीना गुप्ता।

नीना गुप्ता को करना पड़ा स्ट्रगल (Neena Gupta Speaks About Acting Struggle)

नीना गुप्ता एक बहुत अच्छी कलाकार और महिला के तौर पर बॉलीवुड में नजर आई है। लेकिन नीना गुप्ता ने बताया कि करियर के शुरुआत में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। उन्होंने ने बताया कि वह राह देखती थी कि कोई फिल्म मेकर से उन्हे कॉल आए और उन्हें फिल्मों में लिया जाए, जिस वजह से उनका कई समय बर्बाद हुआ। नीना गुप्ता ने यह बहुत देरी से समझा कि उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए खुद से कोशिश करनी पड़ेगी और लोगों को खुद से कॉल करने पड़ेंगे।

Advertisment

नीना ने खुद की ऑटोबायोग्राफी लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे उन्होंने कई अवसर खो दिए और एक बार तो उन्होंने एक अच्छी अपॉर्चुनिटी खोदी जो कि शेखर कपूर के एक अच्छे फिल्म में काम का अवसर था, क्योंकि उन्होंने वापस कॉल नहीं किया। इस घटना के बारे में बात करते हुए नीना ने बताया कि "बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम हासिल करने के लिए कुछ नियम है जैसे मैंने बताया कि मैंने दिग्दर्शक शेखर कपूर को फोन नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि वह खुद कॉल करने वाले हैं।

अगर मुझे तब कोई सलाह देने वाला होता तो मैंने वह अवसर कोई नहीं होती। कुछ समय बाद मुझे सलाह मिली कि मुझे हर हफ्ते कई लोगों को कॉल करना पड़ेगा ताकि मुझे कहीं ना कहीं अपॉर्चुनिटी मिले और मुझे तब तक काम करते रहना होगा जब तक मैं कुछ हासिल ना करूं"। कुछ सालों पहले नीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें काम की जरूरत है।

नीना गुप्ता आने वाली है नई फिल्मों में नजर

Advertisment

नीना गुप्ता फिर से एंट्री करने वाली है शो "पंचायत" के सेकंड सीजन में। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आने वाली है जैसे गुडबाय और ऊंचाई। हाल ही में नीना गुप्ता एक फिल्म में नजर आई जिसका नाम है "सरदार का ग्रैंडसन" जिसमें अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह काम कर रहे काम करते हुए नजर आए हैं यह एक पंजाबी फैमिली में हो रहे वाद विवाद पर बनी फिल्म है।


एंटरटेनमेंट