Neerja Bhanot Birth Anniversary: ‘हीरोइन ऑफ हाईजैक’ को सोशल मीडिया ने ऐसे किया याद

author-image
Swati Bundela
New Update


Neerja Bhanot Birth Anniversary: 5 सितंबर 1986 को अपने प्राणों की आहुति देने वाली नीरजा भनोट का आज के दिन ही जन्म हुआ था। ‘हीरोइन ऑफ हाईजैक’ को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने याद किया। 5 सितम्बर 1986 को मुंबई से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट को 4 आतंकवादियों ने हाईजैक किया था । नीरजा उस फ्लाइट में सीनियर पर्सर की भूमिका में थीं। ये हाईजैक करीब 17 घंटे चला और अचानक से नीरजा के इमरजेंसी गेट खोल कर लोगों को रेस्क्यू करते वक़्त नीरजा शहीद हो गयीं।

हाल ही रिलीज़ हुई थी नीरजा भनोट के ऊपर बनी फिल्म

Advertisment

2016 में सोनम कपूर द्वारा 'नीरजा' फिल्म के द्वारा शहीद नीरजा की बहादुरी को बड़े परदे पर दिखाया गया था। राम माधवानी की इस मूवी में नीरजा और उससे जुड़े हाईजैक के किस्से को दिखाया गया है। आज नीरजा हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी बहादुरी और उनके ज़ज़्बे को हम सलाम करते हैं। वें फिल्मफेयर अवार्ड में नीरजा को कई अवार्ड्स मिले और दर्शकों ने भी इस फिल्म काफी हद तक पसंद किया।

Neerja Bhanot Birth Anniversary: ‘हीरोइन ऑफ हाईजैक’ को सोशल मीडिया ने किया याद

भारत सरकार की ओर से सर्वोच्च वीरता पुरुष्कार ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित होने वाली नीरजा भनोट के जन्मदिन पर ट्विटर पर लोगों ने उन्हें याद किया। उन्हें पाकिस्तान में ‘तमगा- ए- इंसानियत और अमेरिकी सरकार की तरफ से ‘जस्टिस फॉर क्राइम अवॉर्ड’ जैसे अवार्ड्स से भी नवाजा गया था।

Neerja Bhanot Birth Anniversary पर सोशल मीडिया ने ऐसे किया उन्हें याद:

https://twitter.com/sharmarekha/status/1435073842192400386?s=20

https://twitter.com/IamSumit009/status/1435093284334944260?s=20

https://twitter.com/shyamsunder_111/status/1435096381715206147?s=20


एंटरटेनमेंट