Advertisment

NEET UG Exam Female Topper 2021: कार्थिका नायर ठहरी नीट परीक्षा की फीमेल टॉपर

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

नीट यूजी 2021 की परीक्षा में मुंबई की कार्थिका नायर ठहरी फीमेल टॉपर। 1 नवंबर को नीट यूजी परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी हुआ ,जिसके बाद कार्थिका नायर ने कमाए 720 में से 720 मार्क्स।

NEET UG Exam Female Topper 2021: कार्तिक नायर नीट यूजी परीक्षा की फीमेल टॉपर

कार्थिका नायर मुंबई की 18 वर्षीय लड़की है जिसने ऑल इंडिया लेवल पर नीट की यूजी परीक्षा 2021 में टॉप किया है और कार्थिका का ऑल इंडिया रैंक है 3। ऑल इंडिया लेवल पर कुल 3 विद्यार्थी है जिन्होंने 720 में से 720 अंक इस परीक्षा में कमाए हैं। कार्तिका नायर के साथ मृणाल कुट्टेरी तेलंगाना से और तन्मय गुप्ता दिल्ली से है जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा में टॉप किया है। नीट परीक्षा के स्कोर कार्ड हर विद्यार्थी को ईमेल द्वारा मिल चुके हैं। इसके अलावा फाइनल रिजल्ट सोमवार को घोषित हुआ।

Advertisment

कार्थीका नायर ने कहा कि जब उसने रिजल्ट देखा तो उसे धक्का बैठा कि उसने परीक्षा में पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा कार्थिका कहती है कि उसने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी लेकिन रिजल्ट देख कर उसे बहुत बड़ा धक्का बैठा। कार्थिका ऑंकोलॉजी में डॉक्टरी करना चाहती है। इसके अलावा कार्तिका कहती है कि नीट परीक्षा के लिए कोई भी दूसरे कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत नहीं है बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो और मेहनत करो यही सबसे ज्यादा जरूरी है।

नीट यूजी परीक्षा में 3 विद्यार्थियों ने हासिल किए पूरे अंक

नीट यूजी की 2021 की परीक्षा में 3 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने इस परीक्षा में 720 में से पूरे 720 मार कमाए है। जिनके नाम है मृनल कुट्टरी, तन्मय गुप्ता और कार्थिका नायर। इस साल neet-ug के परीक्षा के लिए 15.44 लाख स्टूडेंट बैठे थे। जिनमें से 8.7 लाख विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है। इस परीक्षा का रिजल्ट कुछ हफ्ते पहले ही लगने वाला था लेकिन किसी कारणवश इस परीक्षा का रिजल्ट सोमवार 1 नवंबर को लगा।

Advertisment






Advertisment


न्यूज़
Advertisment