Advertisment

कोरोना के पांच नए ओरल लक्षण - इन्हें न करें इग्नोर

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना का एक सबसे जरुरी
Advertisment
लक्षण इतने समय से खुशबू न आना और स्वाद न आना माना जा रहा था। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया इसके कई नए लक्षण भी आते गए। रिसर्चर्स एक साल से ऊपर हो चुका है जब से कोरोना को समझ रहे हैं और हमें इसके बारे में नई नई जानकारी देते जा रहे हैं। हमारे खांसने , छींकने और बात करने से कोरोना सबसे जल्दी फैलता है इसलिए कोरोना के ओरल लक्षण का ध्यान देना जरुरी है।

ऐसे ही कुछ नए कोरोना के ओरल लक्षण आये हैं जो कि आज हम आपको बताने वाले हैं -

Advertisment


1. मुँह सूखना



अगर आपका मुँह बार बार सूख रहा है और आपके लिप्स भी बहुत ज्यादा फट रहे हैं तो हो सकता है कि आपको कोरोना हो। इस में आपको थूक बनाने में दिक्कत होगी, बार बार मुँह सूखेगा और चिपकेगा। इस से आपको खाना चबाने में बात करने में भी गरम गरम महसूस हो सकता है।
Advertisment


2. छाले जैसे हो जाना



इस लक्षण में आपके मुँह के आस पास छोटे छोटे छाले हो सकते हैं। आपका मुँह साइड से थोड़ा कटा हुआ हो सकता है और आपको सूजन जैसा लग सकता है। इस में आपकी जीभ भी थोड़ी सूज सकती है।
Advertisment


3. जीभ में दिक्कत होना



इस लक्षण में आपको जीभ के आस पास गरम गरम लग सकता है और सूजन जैसा हो सकता है। इसके अलावा जीभ में जलन होना या फिर रशेस भी हो सकते हैं।
Advertisment


4. जीभ का कलर बदलना



अगर आपको आपकी जीभ में कुछ अलग सा महसूस हो रहा है जैसे कि दरदरा और अलग से रंग का तो हो सकता है आपको ऐसा कोरोना के कारण हो रहा हो। इस में आपको जीभ पर लाल चिट्टे और सफ़ेद निशान हो सकते हैं। वायरस में आपकी जीभ का रंग थोड़ा गड़ासा हो जाता है।
Advertisment


5. स्वाद न आना



ये कोरोना का सबसे पुराना और विश्वसनीय लक्षण है। इस में आपको खुसबू और स्वाद आना बंद हो जाता है। ये जब तक ठीक नहीं होता है जब तक आपका कोरोना ठीक नहीं हो जाता है।
सेहत
Advertisment