Advertisment

आ चुका है कोरोना का नया वेरिएंट AY.4.2, जानिए वायरस के बारे में और यह कितना है खतरनाक

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

New Variant Of Corona Virus AY.4.2: कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट आने की खबर छाई हुई है। कोरोना के इस वेरिएंट का नाम AY.4.2 है। जानिए कोरोना के इस नए वेरिएंट के बारे में।

कहा पाया गया नया कोरोना वेरिएंट AY.4.2? (New Variant Of Corona Virus AY.4.2)

सबसे पहले कोरोना का यह नया वेरियन ब्रिटेन में पाया गया जिसका नाम उन्होंने A.Y.4.2 रखा। इस वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट का नया रूप भी कहा जा रहा है। इस वेरिएंट को डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा सकारात्मक बताया जा रहा है। विशेषज्ञों के हिसाब से यह ज्यादा पैमाने पर फैलने नहीं वाला और इस वेरिएंट पर संशोधन जारी है। अगर इस वेरिएंट के ज्यादा मरीज नजर आए तो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की और से इस वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

Advertisment

कितना खतरनाक है यह नया कोरोना वेरिएंट AY.4.2?

कोरोना के वजह से पूरी दुनिया भर में कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद कई नए कोरोना के वेरिएंट आए जैसे डेल्टा, लंबड़ा और इसके बाद अब एवाई.4.2 आ चुका है जिसके बारे में विशेषज्ञ संशोधन कर रहे हैं। इस नए वेरिएंट को डेल्टा वेरिएंट से 15% ज्यादा सकारात्मक बताया जा चुका है। अगर कोरोना के इस वेरिएंट से ज्यादा पेशेंट पॉजिटिव नजर आए तो कुछ नए कदम लेने की आशंका जताई जा रही है। ब्रिटेन में इस वायरस के पूरे मामले में 10% केस इस नए वेरिएंट मिले है।

इंडिया में कोरोना वेरिएंट AY.4.2 के कितने पेशेंट है?

Advertisment

अभी तक भारत में कोरोना के इस नए वेरिएंट के ज्यादा मामले सामने नहीं आए लेकिन कोरोना के इस नए वेरिएंट एवाई.4.2 के 17 सैंपल इंडिया में पाए गए हैं। इस साल के मई महीने में कोरोना की जांच करने के बाद इस नए वेरिएंट का पता चला था।

कोरोना वेरिएंट AY.4.2 के क्या सिम्पटम्स है?

जो लक्षण कोरोना होने पर दिखते थे वैसे ही कुछ लक्षण इस कोरोना के नए वेरिएंट के हैं। अगर आपको ज्यादा ठंड लग रही हो, बुखार हो गले में खराश यह सब सेम्टम नजर आ रहे हैं तो कोरोना की टेस्ट करना यह एक अच्छा सुझाव है। कोरोना का यह नया वेरिएंट एक साधारण कोरोना वायरस से ज्यादा सकारात्मक है इस वजह से तबीयत ज्यादा खराब हो सकती है। अगर बुखार कम नहीं हो रहा है और कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो जल्दी से जल्दी कोरोना का टेस्ट कराना सही उपाय है।

Advertisment

इस नए कोरोना वेरिएंट AY.4.2 से कैसे बचे?

New Variant Of Corona Virus AY.4.2: जिस तरह से कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता था या फिर मास्क पहनकर ही पब्लिक प्लेसिस पर जाना अनिवार्य था वैसे ही चीजें हमें करने की जरूरत है। क्योंकि जिस तरह हम कोरोना से बचने के लिए सारे नियमों का पालन करते थे उसी तरह इस नए वेरिएंट से भी बच सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने कोरोना के दोनों डोज ले लिए हो तो यह बहुत ही अच्छी बात है। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना, भीड़ भाड़ की जगह को टालना इन सब से आप से बच सकते हैं। कई देश जैसे ब्रिटेन में बूस्टर डोज दिए जा रहे हैं ताकि लोगों की इम्युनिटी बढ़े।



हेल्थ न्यूज़
Advertisment