Advertisment

Nisha Rawal Domestic Violence Case: निशा रावल पर हुए डॉमेस्टिक वायलेंस केस में करन मेहरा और उनके परिवार को मिली बेल

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

निशा रावल ने अपने पति करन मेहरा पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज किया था, उनके विवाद के बाद अब बात कोर्ट तक पहुंच गई। इसके बाद अब करण मेहरा और उनके परिवार को इस मामले से अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

निशा रावल ने की डोमेस्टिक वॉयलेंस की केस दर्ज (Nisha Rawal Domestic Violence Case)

निशा रावल और करन मेहरा दोनो डेली सोप सीरियल में काम करने वाले कलाकार है। निशा और करन ने लव मैरिज की थी जिसके बारे में हर जगह चर्चा होती थी। लेकिन इस साल के मई महीने में उनके रिश्ते में दरारे है यह बात पता चली। निशा रावल ने इस बात का खुलासा किया कि उन पर घर में हिंसा होती है और घर में बहुत लड़ाई झगड़े होते हैं।

इसके बाद निशा रावल सोशल मीडिया के सामने आई और उन्होंने बताया कि उनके साथ घर में बदतमीजी होती थी और उनके पति और उनके ससुराल वाले उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव करते थे। इसके बाद निशा रावल ने अपने पति करन मेहरा और उनके परिवार के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज किया। जब यह मामला कोर्ट तक पहुंचा इसके बाद करण मेहरा और उनके परिवार को एंटीसिपेटरी बेल मिल चुकी है।

Advertisment

करन मेहरा यह रिश्ता क्या कहलाता है इस सीरियल से फेमस हुए थे लेकिन अब उनकी पत्नी ने उनके ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का करने के बाद उन्हें कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

करन मेहरा को मिली जमानत

करन मेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एंटीसिपेटरी बेल मिल चुकी है और वह और उनका परिवार अभी के लिए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगे सारे इल्जाम गलत है और उनके माता-पिता को भी इन सब में बेवजह घसीटा गया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने 2 साल से मुंबई की शक्ल भी नहीं देखी फिर भी उनके ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का इल्जाम लगाया गया है।

Advertisment

न्यूज़
Advertisment