Advertisment

क्या आपके Breasts और Nipples नॉर्मल है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1) अलग साइज के ब्रेस्ट


यह जरूरी नहीं कि आपके दोनों ही ब्रेस्ट सेम साइज के हो। वे दोनों ही अलग-अलग साइज के हो सकते हैं और यह नॉर्मल है। आपका एक ब्रेस्ट बड़ा और दूसरा ब्रेस्ट छोटा हो सकता है। आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Advertisment

2) एरियोला का रंगनॉर्मल ब्रेस्ट्स


आपके निपल्स के आसपास का पिगमेंटेड भाग एरियोला कहलाता है। एरियोला का कलर लाइट पिंक से लेकर डार्क ब्लैक कलर का हो सकता है। ये सभी महिलाओं के अंदर अलग-अलग कलर का होता है और सारे रंग नॉर्मल है। यह जरूरी नहीं कि आपके एरियोला का कलर परफेक्ट पिंक ही हो।
Advertisment

3) ब्रेस्ट की पोजीशन


आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि एक ब्रेस्ट दूसरे ब्रेस्ट से लोअर या नीचे भी हो सकता है। यह जरूरी नहीं कि दोनों ही ब्रेस्ट की पोजीशन एक जैसी हो। हो सकता है आपके ब्रेस्ट टिश्यू एक ब्रेस्ट में थोड़ा सा हेल्ड अप हो और दूसरी साइड ऐसा नहीं हो।अगर आप के ब्रेस्ट्स की पोजीशन हमेशा से ऐसी ही है, तो भी यह नॉर्मल है।
Advertisment

4) पीरियड्स में ब्रेस्ट पेन


आपकी साइकिल या पीरियड्स के दौरान आपके दोनों ब्रेस्ट्स में अगर थोड़ा पेन है, तो भी यह नॉर्मल है। अगर आपके दोनों ही ब्रेस्ट्स में पेन है और यह पेन आपको हर साइकिल के दौरान होता है तो यह नॉर्मल है और इसे
Advertisment
मेडिकल की भाषा में साइक्लीकल पेन बोलते हैं। यह दर्द पीरियड्स के दौरान होने वाले हार्मोनल चेंजेस के कारण होता है।

5) पीरियड्स के दौरान लंपी ब्रेस्ट

Advertisment

अगर पीरियड्स के दौरान या उसके आसपास, आपको अपने ब्रेस्ट लंपी लग रहे हैं या आप अपने ब्रेस्ट को लंपी महसूस कर रही हैं तो यह नॉर्मल है।

6) निप्पल डिस्चार्ज

Advertisment

अगर आपके एक ही निप्पल से डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह थोड़ी चिंता की बात हो सकती है। परंतु स्क्विज करने पर या सक करने पर आपके दोनों ही निप्पल से डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह नॉर्मल है। इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है।

क्या नॉर्मल है?, क्या एबनॉर्मल है? यह सब जानने के बाद भी अगर आपको कहीं भी लगता है कि नहीं मेरी बॉडी के साथ कुछ गलत है या मुझे अच्छा फील नहीं हो रहा है, मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है, तो प्लीज अपनी घट फीलिंग के साथ जाएं और अपने डॉक्टर को एक बार दिखा दे क्योंकि आपके सब नॉर्मल है, ऐसा अगर डॉक्टर एक बार कह दे तो उसे चैन की बात क्या ही हो सकती है।
हेल्थ वीमेन हेल्थ नॉर्मल ब्रेस्ट्स
Advertisment