नुसरत भरुचा हुई एशियन कंटेंट्स अवार्ड्स के लिए बुसान फील फेस्टिवल में नॉमिनेट

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Nushrratt Bharuccha Nominated for Asian Contents Awards: नुसरत भरुचा "खिलौना" शॉर्ट फिल्म के लिए एशियन कंटेंट अवॉर्ड्स में बुसान फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट हुई है। नुशरत भरुचा यह सम्मान पाने वाली भारत की सबसे पहली अभिनेत्री है।

नुसरत भरुचा हुई एशियन कॉन्टेंट्स अवार्ड के लिए नॉमिनेट (Nushrratt Bharuccha Nominated for Asian Contents Awards)

नुसरत भरुचा की शार्ट फिल्म "खिलौना" को लोगो ने बहुत पसंद किया। नुसरत का इस फिल्म में मुख्य किरदार था। बुसान फिल्म फेस्टिवल द्वारा दिए जाने वाले एशियन कंटेंट अवार्ड के लिए नुसरत को नॉमिनेट किया गया जो कि भारत की पहली ऐसी महिला है जो इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई है।

Advertisment

यह शॉर्ट फिल्म करने के पहले नुसरत ने एक एंथलॉजी में भी काम किया था जो कि नेटफ्लिक्स पर आई थी। एंथोलॉजी का नाम था "अजीब दास्तान" यह एक शॉर्ट फिल्म थी। इस शॉर्ट फिल्म को भी लोगों ने बहुत पसंद किया और नुसरत ने भी इस शॉर्ट फिल्म में बहुत अच्छा किरदार निभाया।

शॉर्ट फिल्म को किया था लोगों ने बहुत पसंद

"खिलौना" शॉर्ट फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में नुसरत ने एक काम वाले का रोल किया है जो कि लोगों के घर जाकर काम करती हैं। इसके बाद नुसरत को सोसाइटी के एक प्रेस वाले से प्यार होता है। फिल्म में नुसरत की एक छोटी बहन दिखाई गई है जिससे वह बहुत प्यार करती है। कुछ समय बाद सोसाइटी में एक बच्चे का खून होता है जिसका इल्जाम नुसरत और उसकी बहन पर लगता है।

Advertisment

नुसरत भरुचा ने इस शॉर्ट फिल्म के बारे में अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह इस बात को लेकर बहुत एक्साइटिड है और उन्हें खुशी हुई की अलग-अलग देशों के टैलेंटेड एक्ट्रेस के बीच उनको नॉमिनेट किया गया है।



Advertisment


एंटरटेनमेंट