Advertisment

अपने ऑफ़िस क्रश का अटेंशन कैसे पाएँ? ये हैं 8 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जानिए ऑफ़िस क्रश का अटेंशन पाने के तरीके -


1. अपनी ड्रेस पर फोकस कीजिए

Advertisment

आपकी फिजिकल अपियरेंस और पर्सनालिटी बहुत मैटर करती है। आपका ड्रेसिंग सेंस ये तय करेगा कि क्रश आपको नोटिस करेंगे या नहीं इसलिए हमेशा (ऑफिस रूल्स को फॉलो करते हुए) क्लासी कपड़े पहनें, जिनमें आप कम्फरटेबल भी हों और जो आपकी पर्सनालिटी को सूट भी करें। कपड़े साफ़ सुथरे, प्रेस किये हुए और आकर्षक होने चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि आप जो भी पहनें, उसको कॉन्फ़िडेंस के साथ कैरी करें।

2. उन्हें हेल्प ऑफ़र कीजिए या उनसे हेल्प लीजिए

Advertisment

कभी कभार मदद की ज़रूरत पड़ने पर आप अपने क्रश के पास जा सकती हैं, इससे वो इंपाॅर्टैंट फील करेंगे और ये सोच कर अच्छा महसूस कि कोई उन्हें काबिल समझता है। लेकिन ध्यान रहे कि ऐसा बार-बार ना करें। वरना या वो आपको चिपकू समझ बैठेंगे या ये समझेंगे कि आप अपना काम करने में असमर्थ हैं। इसके अलावा आप भी उन्हें हेल्प ऑफ़र कीजिए। उनके सामने आपकी एक अच्छी इमेज बनेगी।

3. उनकी अचीवमेंट्स पर ऐप्रिशिएट करिए

Advertisment

अच्छा काम करने पर उनकी सराहना करें। इससे उनका कॉन्फ़िडेंस तो बूस्ट होगा ही, आपके प्रति उनकी रिस्पेक्ट भी बढ़ जाएगी क्योंकि हर किसी को अपनी मेहनत पर ऐप्रिशिएट करने वाले लोग पसन्द आते हैं। आमतौर पर लोग दूसरों की सक्सेस से जलते हैं, ऐसे में आपका उनकी अचीवमेंट्स पर पॉज़िटिव ऐटिट्यूड रखना उन्हें आपकी ओर आकर्षित करेगा ही।

4. अपना काम एफिशिएंटली(efficiently) कीजिए

Advertisment

काम पर ध्यान दीजिए। ऑफिस में अट्रैक्टिव और बिज़ी नज़र आइये। सिर्फ़ अच्छा दिखने से काम नहीं चलेगा, आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी। दिन भर अपनी डेस्क पर बैठ कर फेसबुक या यूट्यूब स्क्रॉल करते रहेंगे और बॉस से दाँट खाते रहेंगे तो कभी भी क्रश का अटेंशन नहीं पा सकेंगे, बल्कि वो आपको अवॉइड करने लगे इसके चांसेस बढ़ जाएँगे।

आपका ऑफ़िस में विज़िबल होना बहुत ज़रूरी है। आपके नाम की चर्चा होनी चाहिए, मीटिंग्स और प्रेसेंटेशन्स में आपका नाम लिया जाना चाहिए। आपको ग्रुप डिसकशन्स में मौजूद होना चाहिए और आपका काम हमेशा समय पर खत्म होना चाहिए। इससे आपकी छवि पर अच्छा असर पड़ेगा और क्रश के साथ-साथ आप बॉस का भी अटेंशन पा सकेंगे।
Advertisment

5. फेस पर स्माइल रखिये


हमेशा खुश और चियरफ़ुल रहिए। आपकी वॉर्म पर्सनालिटी क्रश को ज़रूर आकर्षित करेगी। जब भी वो आपसे बात करें, आइ कांटैक्ट बनाइए और चेहरे पर एक स्वीट स्माइल रखिये। अगर उनका दिन अच्छा ना गुज़रा हो तो आपकी स्माइल उनका दिन बना सकती है। ज़ाहिर सी बात है उन्हें ऐसा इंसान अच्छा लगेगा जो खुशमिजाज़ हो और जिससे पॉज़िटिव वाइब्स आती हों।
Advertisment

6. उनसे बात-चीत बढ़ाइये


कोशिश करिये कि आप ऐसे प्रोजेक्ट्स का पार्ट बन सकें जिसका हिस्सा आपके क्रश हों। अगर बिज़नेस ट्रिप्स होती हैं तो पूरी कोशिश कीजिए कि आप क्रश की टीम का हिस्सा बन सकें और उनके साथ ट्रिप पर जा सकें। बिज़नेस ट्रिप्स और कान्फ्रेंसेस ही ऐसा मौका हैं, जहाँ आप ऑफ़िस से दूर एक दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं और एक दूसरे को जान सकते हैं। इससे आपको इन्टरैक्शन करने में आसानी होगी और जितनी आपकी बातचीत बढ़ेगी, उतना वो आप को अटेंशन देने लगेंगे।

7. उन्हें लंच के लिए पूछीये


जब आप दोनों लम्बे समय से काम कर रहे हों और दोनों ने ही लन्च ना किया हो तो उनसे कैसुअली लन्च करने के लिए पूछीये। ज़्यादा उत्सुकता मत दिखाइये। अगर वो कोई रेस्टोरेंट या कैफ़े सजेस्ट करते हैं तो वहीं जाइये और इस मौके का पूरा उपयोग करके उन्हें ये दिखाइये कि आप कितने ऑसम और दिलचस्प हैं। धीरे-धीरे आप एक दूसरे को जानने लगेंगे और ऑफ़िस के बाहर भी मिलना जुलना शुरू हो जाएगा जैसे बार या म्यूज़िक कॉन्सर्ट।

8. उन्हें हसाइए


जिस इंसान का सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा हो, उसे इग्नोर करना इम्पॉसिबल हो जाता है। ऐसे लोग बेहद चार्मिंग होते हैं। अगर आप उन्हें हँसाती हैं तो वो निश्चित ही आपके प्रति आकर्षित होंगे। फ़नी बनिये, उन्हें और दूसरों को इमिटेट करिये, सर्कास्टिक रहिए और लोगों का मूड लाइट करिये।अगर कोई आपके पास खुश रहेगा तो वो आपके साथ और समय गुज़ारना चाहेगा।

ये थे office crush ka attention pane ke tareeke.
ऑफ़िस क्रश का अटेंशन पाने के तरीके
Advertisment