Advertisment

इन 11 जरूरी चीजों को ऑफिस हैंड-बैग में रखना बिल्कुल ना भूलें।

author-image
Swati Bundela
New Update
अगर आप घर से बाहर कहीं थोड़ी देर के लिए जाती हैं तो आपको यह नही सोचना पड़ता कि साथ में क्या-क्या लेकर जाएँ। मगर जब बात ऑफिस जाने की होती है तो चीजें कुछ अलग रहती हैं। क्योंकि वहाँ आपको अपना पूरा दिन गुजारना होता है। और इसलिए आपको अपनी जरूरत का हर समान रखना होता है। और यह सब बहुत कन्फ़्यूज़न क्रीऐट करता है कि ऑफिस हैंड-बैग में रखने वाली जरूरी चीजें कौन-कौन सी हैं।

Advertisment


अगर आपको भी कभी यह कन्फ़्यूज़न होता है कि अपने ऑफिस हैंड-बैग में रखने वाली जरूरी चीजें कौन-सी हैं और कौन नही, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

ये हैं ऑफिस हैंड-बैग में रखने वाली 11 जरूरी चीजें 

Advertisment


1. हैन्ड लोशन



साबुन से हाथ धोने के बाद, हाथ एकदम रफ व ड्राइ हो जाते हैं और एकदम बेजान लगने लगते हैं। और रूखे व बेजान हाथों से आपका ऑफिस में इम्प्रेशन भी अच्छा नहीं जाता , साथ ही आपके आत्मविश्वास पर भी इससे असर पड़ता है। इसलिए हमेशा अपने साथ हैन्ड लोशन रखें और जब भी आपको अपने हाथ ड्राइ या रफ लगें तो इसका इस्तेमाल जरूर करें ।
Advertisment


2. जरूरी दवाइयाँ



अपने हैन्ड बैग में हमेशा जरूरी दवाइयों का एक पैकेट बनाकर रखें। उसमें सिरदर्द की दवाई, बैन्डिज, डेटॉल , गर्म पट्टी को शामिल करें।
Advertisment


3. नोटबुक और पेन



सच है की आज के दौर में स्मार्ट फोन के कारण नोटबुक और पेन का प्रचलन कम हो गया है। मगर इमरजेंसी के लिए एक छोटी नोटबुक और पेन का, हैन्ड बैग में होना भी जरूरी होता है। इस छोटी नोटबुक में आप कुछ जरूरी फोन नंबर भी लिख कर रख सकते हैं।
Advertisment


4. हैंड सैनेटाइजर



ऑफिस में तरह-तरह की फाइलों और चीजों को छूना पड़ता है इसलिए हाथों में बैक्टीरियां पहुँचने का खतरा रहता है। अगर आपके बैग में हैंड सैनेटाइजर होगा, तो हाथों को साफ रखना आसान हो जाएगा।
Advertisment




साथ-ही कई बार कई जगहों में हाथ धोने की सुविधा नहीं होती है तो वहाँ पर कुछ भी खाने से पहले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपके हाथों के बैक्टीरीआ आपके पेट तक नहीं पहुँच पाएंगे।

Advertisment

5. सेफ्टी पिन्स



कभी अचानक ही ड्रेस के बटन टूटने या स्ट्रेप टूटने जैसे मुश्किल हालात ऑफिस में आ सकते हैं। इस कारण हमें बेहद ऑक्वर्ड सिचुएशन का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अगर हैंड बैग में सेफ्टी पिन हो तो शर्मिंदा होने से बचा जा सकता है।

6. मिंट और स्नैक्स



देर तक काम करते-करते बेहद लो फ़ील होने लगता है और हमें चक्कर / सिरदर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय के लिए अपने हैन्ड बैग में कुछ फल, मिंट या कुछ खट्टे मीठे फ्लेवर की टॉफियों का होना बेहद जरूरी होता है।

7 . टिशूज



घर से बाहर कहीं भी जाने पर, टिशूज की बहुत जरूरत पड़ती है। गीले या गंदे हाथों को पोछने के लिए टिशूज काम आते हैं तो वहीं वेट टिशूज से आप अपना चेहरा साफ कर सकती हैं।

8. रोलऑन परफ्यूम



पसीने की बदबू हटाने के लिए हल्का डियोडरेंट या रोल ऑन परफ्यूम का इस्तेमाल करने से आपको बेहद अच्छा और कॉन्फिडेंट फील होगा।

9. सैनिटेरी पैड या टैम्पोन



आपके हैन्ड बैग में हमेशा सैनिटेरी पैड या टैम्पोन रखा होना चाहिए। अचानक आए पीरियड्स में आप इनको इस्तेमाल कर सकती हैं।

10. हेयर एक्सेसरीज (Hair Accessories)



पर्स में हमेशा एक कंघी या ब्रश, हेयरपिंस और हेयरबैंड आदि रहने चाहिए। ताकि अगर कभी अचानक से किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है या तेज हवा चलती है तो बालों को आराम से बांधा जा सके।

11. पेपर स्प्रे



अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास पेपर स्प्रे जरूर रखें। मुश्किल दौर में आप इसका इस्तेमाल कर, खुद को सुरक्षित रख पाएंगी।



ये सब हैं ऑफिस हैंड-बैग में रखने वाली जरूरी चीजें । ऑफिस जाते समय इन्हें अपने बैग में रखना ना भूलें।
ऑफिस हैंड बैग में क्या रखें
Advertisment