Advertisment

Omicron New Travel Guidelines in India: ओमिक्रोण वैरिएंट के बाद क्या है इंडिया की नई ट्रेवल गाइडलाइन्स?

author image
Swati Bundela
30 Nov 2021
Omicron New Travel Guidelines in India: ओमिक्रोण वैरिएंट के बाद क्या है इंडिया की नई ट्रेवल गाइडलाइन्स?
Omicron New Travel Guidelines : कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोण सभी जगह तहलका मचा रहा है। सभी को इस वायरस को लेकर मन में कई सवाल हैं कि यह कैसा होगा, कितना नुकसानदायक होगा और किस तरीके का होगा। सबसे ज्यादा जिस चीज़ को लेकर लोग घबराए हुए हैं वो है कि यह किस तरीके से फैलेगा और यह कितना घातक हो सकता है।

Advertisment


अब इसको इसको लेकर इंडिया में क्या हालात हैं यह भी जान ली जिए। इंडिया में इस वायरस से बचने के लिए कई स्टेप्स लिए जा रहे हैं जैसे कि ट्रेवल बैन करना, टेस्टिंग तेजी से करना और भी बहुत कुछ।

Omicron New Travel Guidelines: ओमिक्रोण वैरिएंट के बाद क्या है इंडिया की नई ट्रेवल गाइडलाइन्स -

Advertisment


इंडिया ने पहले इन्तेर्नतिओनल ट्रेवल बैन हटाने का फैसला 15 दिसंबर का लिया था लेकिन अब कोरोना ओमिक्रोण वैरिएंट आने के कारण से इंडिया ने सभी सटेस और यूनियन टेरिटरीज को वार्न कर दिया है।



मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर सिविल अविएशन VK सिंह ने कहा है कि हमारे ऊपर इंटरनेशनल फ्लाइट चालू करने के लिए बहुत प्रेशर था। लेकिन अभी के लिए कई प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं। जो भी कोई बाहर से आएंगे उनका प्रॉपर टेस्ट और स्क्रीनिंग करना बेहद जरुरी है।
Advertisment




इंटरनेशनल ट्रेवल के लिए एक 14 दिन तक की ट्रेवल हिस्ट्री और नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट की जरुरत रहेगी जो कि 72 घण्टे के अंदर की होनी चाहिए।

Advertisment


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़शन का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह कितनी तेजी से फैलेगा बाकि वैरिएंट के मुकाबले इसको लेकर भी कुछ क्लियर नहीं है। अभी सी चीज़ को लेकर भी कोई इनफार्मेशन नहीं है कि इस वैरिएंट के सिम्पटम्स कैसे होंगे।



अभी इतना कहा जा सकता है कि यह उन लोगों के लिए ज्यादा रिस्की हो सकता है जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है। WHO का कहना है कि बुजुर्ग लोग और हैल्थकारे वर्कर्स अपना खास ख्याल रखें और सबसे पहले अपनी वैक्सीन के दोनों दोसेस लगवा लें।
Advertisment
Advertisment