Advertisment

"एक मॉम फॉरएवर मॉम रहती है" :शेफाली शाह ऑन मदरहुड

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जानिए क्या है शेफाली शाह के मदरहुड पर व्यूज:

बच्चों के बाद लिया था ब्रेक

Advertisment

अपने ">मदरहुड जर्नी के बारे में बात करते हुए शेफाली ने बताया कि जब उन्हें बच्चे हुए तो वो इस बात को लेकर श्योर थीं कि उन्हें अभी कुछ सालों के लिए काम नहीं करना है। वो अपने बच्चों के साथ घर पर रहना चाहती थीं ताकि उन्हें अच्छे से फीड कर पाएं, नहला पाएं और उनकी नैपीज़ भी बदल पाएं। इसके बाद जब उनके बच्चे बड़े होने लगे तब भी उन्होंने ज़्यादा काम नहीं किया क्योंकि उनके बच्चे छोटे थें और उन्हें उस तरह का काम ऑफर नहीं किया जा रहा था जो वो करना चाहती थीं।
Advertisment

सिर्फ एक जॉब के लिए नहीं जाना चाहती थीं सेट


आगे शेफाली ने बताया कि सिर्फ एक जॉब के लिए उन्हें सेट्स पर जाने कि ज़रूरत महसूस नहीं हुई। इस बीच उन्होंने अपने काम को लेकर काफी वक़्त लिया और अपने लिए सही स्क्रिप्ट्स डिसाईड किएं। उन्होंने ये भी बताया कि वो काम को लेकर चूज़ी बनना चाहती थीं और चूज़ी होने के कारण ही उन्होंने सही स्क्रिप्ट्स के लिए इंतज़ार किया।
Advertisment

एक मॉम हमेशा मॉम रहती है


अपने इंटरव्यू को ख़त्म करते हुए उन्होंने मदरहुड के बारे में कहा कि जब आप एक बार मॉम बनती हैं तो आप हमेशा के लिए एक मॉम रहती हैं। बच्चे और माँ के बीच का लिंक अम्बिलिकल कॉर्ड है और वो कभी नहीं कटता है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उनके हिसाब से लोग बच्चे इसलिए पैदा करते हैं क्योंकि उन्हें उनकी ज़रूरत होती है, ना की बच्चों को उनकी।
#फेमिनिज्म एंटरटेनमेंट
Advertisment