New Update
वो ज़माना गया जब लोग सामान खरीदने दूर-दूर मार्केटों में जाते थे व अपना पूरा-पूरा दिन इसी काम में निकालते थे। वो ज़माना गया जब लोग भारत से बाहर का सामान लेने के लिए वहाँ रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मंगवाया करते थे।
अब समय है ऑनलाइन शॉपिंग का जनाब! इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप दुनिया के किस कोने में हैं, घर पर आराम कर रहे हैं या ऑफिस में काम, दिन है या रात, आप जब चाहें ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
पर तब क्या होगा अगर आप एक दुकानदार हों? तो क्या - अगर लॉग ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आप ऑनलाइन बेचना शुरू कीजिए। कैसे? आइये जानते हैं:
1.अपने प्रोडक्ट को औरों से अलग बनाएं
आजकल कॉम्पीटीशन सिर्फ पढ़ाई-लिखे के मामले में नहीं, बल्कि मार्किट में भी। तो, इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि आपके प्रोडक्ट में कोई ऐसी बात हो जो उसे मार्किट के बाकी प्रोडक्ट्स से अलग करते हों।
2. कहाँ बेचना है, यह चुनिए:
क्या आपकी कंपनी काफी फेमस है? अगर हाँ, तो आप अपनी खुद की वेबसाइट पर अपना सामान बेच सकते हैं। नहीं तो, आप ऐमज़ॉन फ़्लिपकार्ट जैसी साइट्स पर भी अपना सामान बेच सकते हैं।
3. मार्केटिंग अच्छे से करें:
आपके सामान के बिकने के लिए, पहले ये ज़रूरी है कि लोग आपके सामान के बारे में जानें। ऐसे में, यह ज़रूरी है कि कंपनी व उसके प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग अच्छे से की जाए ताकि कंपनी मार्किट में अपनी जगह बना सके।
4. क्वॉलिटी और डिस्काउंट, दोनों बढ़िया रखें
चाहे आप अच्छी सेल्स के लिए ऑनलाइन समान क्यों ना बेचने जाएं, जब तक आपके समान की क्वॉलिटी शानदार व उसपर मिलने वाले डिस्काउंट लुभावने नहीं होंगे,ज़्यादा लोग आपकी कंपनी की ओर अट्रैक्ट नहीं होंगे। यही नहीं, अगर आप किसी और वेबसाइट अपना समान बेचें, तो उस वेबसाइट/डिस्ट्रीब्यूटर को भी अच्छे डिस्काउंट देना बेहद ज़रूरी है।
(यह महक द्वारा लिखा गया है)