जानिये ,ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स कब लेनी चाहिए? और क्या है इसके साइड-इफेक्ट्स

Swati Bundela
06 Mar 2021
जानिये ,ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स कब लेनी चाहिए? और क्या है इसके साइड-इफेक्ट्स

अगर आप कुछ समय के लिए गर्भवती नहीं होना चाहती हैं तो और इसके लिए आप oral contraceptive pills का सेवन करने की सोच रही हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स आपको अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचाता है। हालांकि ये फैसला आपको एक कपल होने के नाते सोच समझ के लेना चाहिए।

ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स कब लेनी चाहिए?


oral contraceptive pills अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचने का एक कारगर उपाय है। oral contraceptive pills ऐसी महिलाओं के लिए है जो बेबी प्लान नहीं कर रही हैं या फिर उन्हें एक या दो से ज्यादा बच्चों की आवश्यकता नहीं है ऐसे में वो पिल्स का सेवन शुरू कर सकती है। वहीं जब उन महिलाओं को लगे कि वो बेबी प्लान करना चाहती हैं तो इन्हें खाना बंद कर देना चाहिए।

क्या ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स लेना सुरक्षित है?


oral contraceptive pills एक हॉर्मोन होता है ,जो पहले से ही एक महिला के शरीर में होता है। ये आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है ,यह दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि अगर आपको oral contraceptive pills प्रस्क्राइब किया जाता है तो आपके डॉक्टर का फैसला सबसे ज़रूरी होता है। डॉक्टर आपका पूरा हेल्थ प्रोफाइल चैक करता है ,आपकी फॅमिली हिस्ट्री ,पर्सनल हिस्ट्री देखने के बाद वो फैसला करता है कि oral contraceptive pills आपके लिए सुरक्षित है या नहीं।

महत्वपूर्ण जानकारी : कभी भी ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स बिना मेडिकल सलाह के न ले । क्योंकि कई बार इसके काफी गंभीर साइड इफेक्ट्स होते है।

ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के साइड -इफेक्ट्स


आपको कई बार oral contraceptive pills के सेवन के बाद ये परेशानियां हो सकती है :

- जी मिचलाना
- उल्टी आना
- बदहज़मी (indigestion)
- तेज़ सर दर्द
- कमज़ोरी महसूस करना
- ब्रैस्ट में बदलाव
- चिढ़चिढ़ापन
- इर्रेगुलर स्पॉटिंग

औमतौर पर ये सिम्पटम्स 10 -15 दिनों तक रहते है लेकिन अगर ये परेशानियां इससे ज्यादा दिनों तक रहे तो आपका डॉक्टर आपको oral contraceptive pills इस्तेमाल करने से रोक या बदल सकता है।

अगला आर्टिकल