Advertisment

क्या आप ओरल सेक्स से जुड़े मिथ्स पर विश्वास करते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स को लेकर हमारे आसपास काफी प्रकार मिथ्स है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओरल सेक्स को भी लेकर बहुत सी बातें बिना पूरी जानकारी के बनाई जाती हैं और फैलाई जाती है ? आइए जानते हैं ओरल सेक्स से जुड़े मिथ्स के बारे में-

Advertisment

ओरल सेक्स मिथ्स - कितने सही और कितने गलत



1. ये आपको प्रेग्नेंट कर सकता है

Advertisment


ऐसे तो ओरल सेक्स से जुड़ी काफी बातें हैं लेकिन उनमें से सबसे जरूरी बात है कि यह आप को प्रेग्नेंट कर सकता है या नहीं तो इसका जवाब है नहीं। ओरल सेक्स से आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकते।

2. आप STDs से बचे रहेंगे

Advertisment


अगर आपको लगता है कि ओरल सेक्स से आप सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से बच सकते हैं तो आप बिल्कुल गलत है। एसटीडी हमेशा शरीर के कुछ फ़्लुइड के संपर्क में आने से फैलता है और ओरल सेक्स के दौरान भी फ़्लुइड बाहर आते हैं।

Advertisment

3. इससे orgasm नहीं मिलेगा



ओरल सेक्स के दौरान भी आपको orgasm मिल सकता है और यह नॉर्मल सेक्स के मुकाबले बहुत अच्छा और सुखदायक हो सकता है।
Advertisment


4. ये बहुत ही अनहाइजीनिक प्रक्रिया है



यह बात दोनों पार्टनर्स पर निर्भर करती है। अगर पार्टनर ओरल सेक्स के दौरान होने वाले डिस्चार्ज या फिर फ़्लुइड को देखकर अनहाइजीनिक महसूस करता है तो वह ये ना करे। यह पूरी तरीके से पार्टनर्स की चॉइस है।
Advertisment


5. कंडोम की ज़रुरत नहीं होती



अक्सर लोगों का मानना होता है कि ओरल सेक्स के दौरान कंडोम की क्या जरूरत है लेकिन आप कंडोम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह पेनिस से आने वाले फ़्लुइड को रोक सकता है और इससे इस्तेमाल से कोई दिक्कत भी नहीं होती।
Advertisment




तो ये थी लोगों के ओरल सेक्स मिथ्स से जुड़ी भावनाएं।



ओरल सेक्स पार्टनर्स की सहमति से ही होता है। सेक्स चाहे किसी भी प्रकार का हो, इसके लिए कॉन्सेंट हमेशा ही ज़रूरी है।



 
सेहत
Advertisment