Pankaj Tripathi Women Supporting Films: पंकज त्रिपाठी फिल्मों में लीड रोल तो नहीं पर अलग-अलग किरदार में देखे गए है पर लोगों के दिलों में वह मेन हीरो से कम नहीं है। उनका फिल्मों में किरदार ज़्यादातर पिता व सहयोगी का होता है जो इंस्पिरेशनल है। उनकी एक्टिंग, पावरफुल डॉयलाग डिलीवरी बहुत प्रभावशाली होती है और वुमन सुपोर्टर के रूप में नजर आते है।
पंकज त्रिपाठी उन मर्दो में शामिल है जो अपनी पत्नी को उसका क्रेडिट देने से पीछे नहीं हटते और खुद को फेमिनिस्ट कहने से भी शर्माते नहीं है। आईए जानते है उनकी फिल्मों के बारे में जिनमें वह रियल लाइफ की तरह ही औरत के साथ व सपोर्टर के रूप में नजर आए।
1. Gunjan Saxena - The Kargil Girl
ट्रू स्टोरी पर बेस्ड फिल्म जिसमें जानवी कपूर ने एक एस्पिरिंग पायलट का किरदार निभाया है, जो उस समय मेल डोमिनेटेड प्रोफेशन में अपनी जगह कायम करती है। स्ट्रगल और वॉर के समय की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने गुंजन सक्सेना के पिता अनुज सक्सेना का रोल प्ले किया है। उनका अपनी बेटी का सहयोग करना, उसपर और उसके सपने पर विश्वास करना और कहना - "प्लेन चाहे लड़का उड़ाए या लड़की दोनों को पायलट कहते है" हर पिता के लिए प्रेणानदायक है।
2. Stree
मिस्ट्री-कॉमेडी स्टोरी मूवी ने कॉमेडी के माध्यम से कंसेंट, जेंडर क्वालिटी और रिस्पेक्ट के बारे में बात करने की कोशिश की है। एक चुड़ैल, हॉंटेड चंदेरी का गांव, एक पुरानी कहानी की बयां करती फिल्म में पंकज त्रिपाठी रुद्रा लाइब्रेरियन का रोल प्ले किया है जो चुड़ैल को समझने की कोशिश करता है ना कि उसे पकड़ने में या भगाने में और मैन लीड राजकुमार राव और श्रृद्धा कपूर की मदद करता है।
3. Masaan
इस फिल्म में पंकज जी ने एक टॉकेटिव रेलवे कर्मचारी का रोल निभाया है। इस फिल्म में देवी यानि रिचा चड्ढा काम्प्लेक्स इशू जैसे शादी से पहले सेक्स, जातिवाद से झूझती नजर आती है और पंकज यानि साध्या जी का उसकी तरफ फ्रेंडली बेहेवियर, शादी के प्रस्ताव उम्मीद की किरण लाता है और दर्शाता है किसी का भी पास्ट चाहे वो औरत ही क्यों ना हो उसके करैक्टर को डिफाइन नहीं करता है।
4. Bareilly Ki Barfi
हल्फी-फुलकी कॉमेडी मूवी में पंकज त्रिपाठी ने बिट्टो यानि कृति सेनन के पिता का किरदार निभाया है जो अपनी बेटी की चोइसस को लेकर सपोर्टिव है, उसे शादी के लिए दबाव नहीं बनाते है, उसे फयनैशली इंडिपेंडेंट और प्रोग्रेसिव होने को सपोर्ट करते है पर समाज की औरत को देखती स्टेरोटीपिकल निग़ाहों से लड़ने से डरते है जो आज कई फादर्स की कहानी बयां करता है।
5. Mimi
सेरोगेसी पर आधारित फिल्म जिसमें मिमी एक विदेशी कपल की सेरोगेट बनने को तैयार होती है पर बाद में किसी कारण वह एबॉर्शन करने को कहते है पर मिमी यानि कृति सेनन मना कर देती है और खुद बच्चे को पालने का डिसिशन लेती है। भानु यानि पंकज त्रिपाठी टैक्सी ड्राइवर ही मिमी को सेरोगेट बनने को कहता है और बाद में उसके बच्चे को रखने के फैसले में साथ देता है। उसकी सोसाइटी और अपनी फैमिली को फेस करने में साथ देता है।