पैरेंट बनने से पहले इन 4 चीज़ों का रखिये ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

अक्सर यंग कपल्स के ऊपर माता पिता बनने का बहुत दबाव होता है और क्यों न हो? अगर हम अपने पूर्वजों की मानें तो माता पिता बनकर ही आपका जीवन सफल होता है। पर क्या माता-पिता बनना और बच्चों को बड़ा करना इतना आसान है ? बच्चे बड़ा करना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है और ऐसे में ज़रूरी है कि कपल्स माता पिता बनने के लिए पूरे तरीके से तैयार हो। ये कुछ बातें हैं जो आपको माता पिता बनने से पहले ध्यान में रखनी चाहिएं. पैरेंट बनने से पहले क्या रखें ध्यान



Advertisment


1. यादें बनाइये

Advertisment



Advertisment


ज़रूरी है कि कपल्स माता पिता बनने से पहले अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने पार्टनर के साथ बहुत सी यादें बनाएं जो हमेशा उनके साथ रहें । एक बार आप पेरेंट्स बन गए तो सारा ध्यान उन्हें बड़ा करने में लग जायेगा और आपके पास समय कम बचेगा। ये अच्छी यादें आपको तब मदद करेंगी जब आप किसी उलझन में होंगे या आप अपने जीवन में स्ट्रगल कर रहे होंगे।


Advertisment



Advertisment

2. ये आसान नहीं है



Advertisment


बहुत से लोग ये सोचकर माता पिता बनते हैं कि उनके बच्चे उनकी लेगसी हैं पर ऐसा सच नहीं है। माता पिता बनना पूरे जीवन कि ज़िम्मेदारी होती है इसलिए बहुत सोच समझकर ही माता पिता बनना चाहिए।





3. आर्थिक स्थिति





बच्चों पर काफी खर्चा होता है क्योंकि एजुकेशन से लेकर हेल्थ केयर तक सब कुछ महंगा है। आपको माता पिता बनने से पहले सोचना पड़ेगा कि आपकी आर्थिक स्थिति इतनी स्ट्रांग है या नहीं कि आप एक बच्चा अफ़्फोर्ड कर सकें। याद रखिये कि आप भी समय के साथ बूढ़े होंगे और इसलिए ज़रूरी है कि आप अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग बहुत सोच समझकर करें





4. आपके पास कम समय होगा





पैरेंट बनने के बाद आपके पास समय कम बचता है। आप बहुत सारी ऐसी चीज़ें नहीं कर सकते जो आप पहले करते थे। आपका सारा समय बच्चे के साथ बीत जायेगा जैसे उसे सुलाने में, उसे पढ़ाने में और एक अच्छा इंसान बनाने में. पैरेंट बनने से पहले क्या रखें ध्यान


पेरेंटिंग पैरेंट बनने से पहले क्या रखें ध्यान