Advertisment

पार्टनर को अपना सब कुछ क्यों नहीं बनाना चाहिए? जानें 7 कारण

author-image
Swati Bundela
New Update
प्यार का ये मतलब नहीं है कि दो लोग एक दूसरे को अपनी दुनिया बना लें। ये बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं है बल्कि ये तो सेल्फ़ डिस्ट्रक्टिव है। किसी और को सब कुछ बना लेने का मतलब है आपकी ज़िंदगी में और किसी चीज़ का महत्व नहीं है, आपका भी नहीं। ये आपके रिलेशनशिप को बेहद अन्हेल्दी बना देगा और आप हमेशा उनके बिना इनकंप्लीट फील करने लगेंगे। अगर आप अपने रिलेशनशिप को चलाना चाहते हैं तो उसके लिए ज़रूरी है कि पार्टनर को अपना सब कुछ ना बनायें। partner ko sab kuch na banane ke karan.

Advertisment

जानिए पार्टनर को अपनी ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा एहमियत क्यों नहीं देनी चाहिए -



1. अपनी ख़ुद को खो देते हैं

Advertisment


जब आप एक इंसान को अपनी ज़िंदगी का केंद्र बना लेते हैं तो आप अपनी इंडिविजुआलिटी से कंप्रोमाइज़ करना चालू कर देते हैं। आप हर काम पार्टनर के साथ करने की इच्छा में उन ऐक्टिविटीज़ को भी साइडलाइन करने लगते हैं जो आपको डिफ़ाइन करती हैं। आप अपनी पुरानी आदतों और हॉबीज़ को पार्टनर के मन मुताबिक चेंज करने लगते हैं। इससे दूसरों की नज़र में भी आपकी आइडेंटिटी बदल जाती है।

2. सोशल सर्कल खत्म हो जाता है

Advertisment


आपको तो पता ही है कि आज के ज़माने में सोशल सर्कल ना हो तो ज़िंदगी कितनी मुश्किल हो जाती है। आपको अपनी सभी तरह की ज़रूरतों के लिए किसी ना किसी की मदद लग सकती है। लेकिन जब आप पार्टनर को ही अपना सब कुछ बना लेते हैं तो आपका सोशल सर्कल खत्म हो जाता है। आप कलीग्स को अवॉइड करने लगते हैं, परिवार और दोस्तों के हिस्से का समय काट कर भी पार्टनर को दे देते हैं। इस तरह से आपकी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ खोखली हो जाती है।

3. आप उनपर निर्भर होने लगते हैं

Advertisment


पार्टनर को सब कुछ बना लेना आपको उनपर निर्भर कर देगा। फ़िर आप उन्हें खोने से डरने लगेंगे और अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिए सारे sacrifices करने को तैयार हो जाएँगे। इससे पार्टनर आप पर हावी होने लगेंगे और आपके रिश्ते में समानता खत्म हो जाएगी। आपके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को भी गहरी चोट लग सकती है। कई बार पार्टनर पर हमारी डिपेंडेंसी हमें कमज़ोर बना देती है और हम अकेलापन महसूस करने लगते हैं।

4. ऑबसेशन अच्छा नहीं होता

Advertisment


ज़रूरत से अधिक प्यार को ऑबसेशन बनते देर नहीं लगती। जब आप किसी व्यक्ति के प्रति ऑबसेस्ड होते हैं तो आप उसकी लाइफ़ को पूरी तरह से कंट्रोल करना चाहते हैं। आप उनके पीछे पड़ जाते हैं और उन्हें इमोशनली ब्लैकमेल भी करने लगते हैं। इससे आपका रिलेशनशिप तो खराब होगा ही, आप अपनी ज़िंदगी में भी ज़हर घोल लेंगे। यही कारण है कि पार्टनर को अपना सब कुछ नहीं बनाना चाहिए।

5. इससे रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ता है

Advertisment


किसी को भी ये अच्छा नहीं लगेगा कि कोई इंसान अपना सब कुछ छोड़ कर सिर्फ़ उनके इर्द गिर्द घूमता रहे। उन्हें ये मैसेज जाएगा कि आप बेहद अकेले हैं, आपकी ज़िंदगी में उनके अलावा कोई इंसान नहीं है और वो आपको 'बेचारे' की दृष्टि से देखने लगेंगे। इसके अलावा अगर आपका हर फै़सला उनकी चॉइसेस पर बेस्ड होगा या उनसे जुड़ा हुआ होगा तो वो अपने ऊपर प्रेशर महसूस करने लगेंगे। उन्हें स्पेस नहीं मिला तो उनका दम घुटने लगेगा, जिसके बाद वो आपसे छुटकारा पाने की कोशिश में लग जाएँगे।

6. आप ब्रेकअप के बाद टूट सकते हैं

Advertisment


आप भले ही अपनी ज़िंदगी इस पार्टनर के साथ बिताने के सपने देखते हों पर सच तो यही है कि कल का कोई भरोसा नहीं होता। आप कब तक साथ रहेंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है इसलिए आपका तैयार रहना बहुत ज़रूरी है। अगर आप पार्टनर को अपना सब कुछ बना लेंगे तो आपके लिए सेपरेशन बहुत मुश्किल हो जाएगा। आप बुरी तरह से टूट सकते हैं और आपको सपोर्ट करने के लिए भी लोग नहीं होंगे क्योंकि सोशल सर्कल तो आप पहले ही खो चुके होंगे।

7. आपकी ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा एहमियत आपको मिलनी चाहिए



अपनी ज़िंदगी के सेंटर में हमेशा आपको होना चाहिए। किसी को भी ख़ुद से ऊपर रखना ठीक नहीं है। जितनी एहमियत आप पार्टनर को दे रहे हैं, उतनी ख़ुद को दीजिए। ख़ुद को नर्चर करना बेहद ज़रूरी है वरना आपकी ग्रोथ रुक जाती है। कई बार आप अकेले होंगे, आपके आस पास कोई नहीं होगा तब आपको ही अपना हाथ थाम कर आगे बढ़ना होगा इसलिए ख़ुद पर फोकस कीजिये, ख़ुद से प्यार करिये।



ये थे partner ko sab kuch na banane ke karan.
रिलेशनशिप पार्टनर को सब कुछ क्यों नहीं बनाना चाहिए
Advertisment