Pavitra Rishta 2 Trailer Out: क्या है नए अर्चना और मानव की कहानी?

author-image
Swati Bundela
New Update


Pavitra Rishta 2 Trailer Out: ज़ी टीवी का पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता एक बार फिर दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। अर्चना और मानव की जोड़ी आजतक दर्शकों के दिल में है, इसी जोड़ी को फिर से ज़िंदा करने आ रहे है अंकिता लोखंडे और शहीर शेख। OTT प्लेटफार्म Zee 5 ने आज पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर किया लॉन्च। शो के सीजन 2 का नाम पवित्र रिश्ता है: इट्स नेवर टू लेट।

Advertisment

Pavitra Rishta 2 Trailer Out: क्या है नए अर्चना और मानव की कहानी?

Zee5 द्वारा शेयर किये गए ट्रेलर में अर्चना (अंकिता लोखंडे) और मानव (शहीर शेख) के एक होने की कहानी है। दोनों ही एक मिडिल क्लास फॅमिली से बिलॉन्ग करते है। अर्चना की माँ की इक्छा है की उसकी बेटी की शादी एक पैसे वाले घर में हो। वही दूसरी ओर उषा नाडकर्णी सविता देशमुख (मानव की मां) अर्चना के परिवार को झूठ बताती है कि वह अमीर है। जैसा की ट्रेलर में नज़र आ रहा है शादी के दिन इस झूठ से पर्दा उठ जाता है और अर्चना की माँ इस शादी से इंकार कर देती है। शो की आगे की कहानी यही है कि अब कैसे अर्चना और मानव अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए मनाएंगे।

https://twitter.com/ZEE5India/status/1433024591622852609?s=20

ये है शो की कास्ट :

नए शो में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख मानव अर्चना की मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा अभिनेत्री उषा नाडकर्णी सविता देशमुख मानव की माँ के रोल में नज़र आएगी। इनके अलावा शो में अभिद्न्या भावे, Pooja Bhamrrah, और रणदीप राय नज़र आएंगे।

पवित्र रिश्ता 2 कब और कहा होगी रिलीज़:

जैसा की शो के ट्रेलर में बताया गया है, पवित्र रिश्ता 2 OTT प्लेटफार्म Zee5 पर 15 सितम्बर को प्रेमियर होगा। सब्सक्रिप्शन वाला कोई भी व्यक्ति शो देख सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़िए: ट्विटर पर #BoycottPavitraRishta2 ट्रेंड क्यों कर रहा है?


एंटरटेनमेंट