New Update
1 बॉडी में होते हैं कुछ चेंजिस :
जब आप पहली बार सेक्स करते हैं तो आपकी बॉडी में कुछ चेंजिस आते हैं। जैसे कि आपका हाइमन टूटता है . कई केसेस में इसकी वजह से खून भी आता है। चाहे वो वजाइनल सेक्स हो या एनल , बॉडी में चेंजिस दोनों तरीको से आते हैं। इस दर्द को कम करने के कई तरीके होते हैं जैसे कि लुब्रिकेंट्स यूज़ करना और पहली बार सेक्स थोड़ा धीमे करना।
2 पहली बार प्लेज़र :
आपको पहली बार सेक्स करते टाइम दर्द और प्लेज़र दोनों साथ में होते हैं। अगर आप पूरे मन से सेक्स कर रहे हो तो प्लेज़र सेक्स से ज़्यादा होता है।
3 दर्द होना नार्मल होता है :
ज़ाहिर सी बात है, अगर आपका हाइमन टूटेगा और खून आएगा तो थोड़ा बहुत दर्द तो होगा ही । पहली बार सेक्स करते टाइम दर्द होना ठीक होता है । पर ये दर्द ज़्यादा देर नहीं रहना चाहिए । अगर ये दर्द ज़्यादा देर रहे तो समझ जाइये कि कुछ तो गड़बड़ है।
4 ज़्यादा दर्द होना , खतरे की निशानी
अगर आपको पहली बार सेक्स करते टाइम हद से ज़्यादा दर्द हो रहा हो , ऐसा जो कि आप सहन ना कर पा रही हो तो ये खतरे कि निशानी मतलब किसी गलत चीज़ का होने का इशारा हो सकता है। ज़्यादा दर होने कि कई वजह हो सकता हैं , जैसे कि vaginismus। ये एक ऐसी कंडीशन होती है जिसमे आपकी वजाइना पेनेट्रेशन नहीं कर पाती।
5 पेल्विक एरिया में दर्द होना नार्मल नहीं है :
अगर आपको सिर्फ वजाइनल लाइन में दर्द हो रहा है तो ये थोड़ी देर में ठीक हो सकता है , लेकिन अगर ये पैन पेल्विक एरिया में हो , तो वो नार्मल नहीं होता। इसका कारण कोई बीमारी भी हो सकती है।