New Update
जानिए पहली डेट पर क्या न करें -
1. एक्स के बारे में बात ना करें
आपको कैसा लगेगा अगर आपकी पहली डेट पर कोई अपनी एक्स के बारे में बात करता रहे? ज़ाहिर सी बात है आपको अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए आप भी ऐसी गलती ना करें। अपनी पहली डेट को पिछले ब्रेकअप और एक्स की यादों से दूर ही रखें वरना इस व्यक्ति के साथ ये आपकी आखिरी डेट भी बन सकती है क्योंकि उन्हें लगेगा कि आप अब भी एक्स को भुला नहीं पाए हैं।
2. फिजिकल क्लोज़नेस ना बढ़ायें
पहली डेट पर आपको एक दूसरे को जानने का प्रयास करना चाहिए। आपका फोकस केवल अच्छा वक़्त बिताने पर होगा तो आगे डेट करने की संभावना बढ़ेगी जबकि पहली डेट पर ही फिजिकल इंटीमेसी की बात करना या इसकी ओर कदम बढ़ाना, उन्हें एम्बैरेस(embarrass) कर सकता है और ये भी हो सकता है उन्हें आपके इरादे ठीक न लगें। सेक्स जैसे टॉपिक्स को बिल्कुल ना उठायें अगर आप एक दूसरे को कम समय से जानते हों और आप कम्फरटेबल ना हों।
3. ज़्यादा पर्सनल ना हों
अपनी कन्वर्सेशन को मज़ेदार बनाने के लिए आप विभिन्न सब्जेक्ट्स पर बात कर सकते हैं, लेकिन पहली ही डेट पर अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा ना बताएँ। बेशक आप उनकी लाइफ़ के बारे में साधारण सवाल पूछ सकते हैं, अपने बारे में कुछ ज़रूरी बातें शेयर कर सकते हैं पर अपनी फैमिली और करिअर प्रॉब्लम्स जैसे ज़िंदगी के दुख उन्हें ना बताएँ। इससे उनके सामने आपकी बुरी इमेज बनेगी और वो आपसे दूर भागना चाहेंगे।
4. स्टाफ़ से बदतमीज़ी ना करें
ये तो आपको कभी भी नहीं करना चाहिए, पहली डेट की तो बात ही छोड़िये। ये दर्शाता है कि आप अपने गुस्से पर बिल्कुल काबू नहीं पा सकते और थोड़ा सा भी इंतज़ार नहीं कर सकते। कोई भी एक ऐसे इंसान को डेट नहीं करना चाहेगा जो चिढ़-चिढ़ा और शॉर्ट टेंपर्ड हो। अगर वेटर से खाना लाने में देरी हो रही है तो पोलाइटली इसका कारण पूछ लीजिए लेकिन चिल्लाइये मत। इससे एक मैसेज ये भी जाता है कि आप लोगों की रिस्पेक्ट नहीं करते।
5. फ़ोन में ना लगे रहें
किसी के सामने बैठ कर फ़ोन में लगे रहना, बहुत ही ill-mannered स्वभाव है, ख़ास करके तब जब वो आपकी पहली डेट हो। सामनेवाले इंसान को लगेगा कि आप बेहद रूड हैं और आपको उनकी बिल्कुल कद्र नहीं है। वो कभी भी आपके साथ डेट पर नहीं जाना चाहेंगे इसलिए जब तक बहुत ज़रूरी ना हो, फ़ोन ना उठायें।
6. खाने पर जज मत करिए
आप कभी नहीं चाहेंगे कि कोई आपके खाने पर रोक टोक करे या खाने के बेसिस पर आपको जज करे इसलिए आप भी ऐसा ना करें। वो ज़्यादा खायें, कम खाएँ, वेज हों या नॉन वेज हों; ये पूरी तरह से उनकी चॉइस है। उनकी पसंद और खाने का तरीका आपसे अलग हो सकता है, इस बात को एक्सेप्ट करिए। अगर इन सब चीज़ों पर जज करते बैठेंगे तो कभी किसी को डेट नहीं कर पाएँगे।
7. इंसल्ट ना करें
अगर आपको सामने वाला व्यक्ति ख़ास पसंद नहीं आता है और आप दोबारा उनके साथ डेट पर नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें प्यार से मना कर दें। उनके लिए बेइज़्ज़ती भरे शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। सिर्फ़ इसलिए कि आप उनके साथ नहीं जाना चाहते, आप उनमें कमियाँ ना निकालें। उन्हें 'तुम्हारी हाइट कम है', 'तुम बदसूरत हो' या 'तुम बोरिंग हो' जैसी बातें ना कहें, इससे उनका आत्मविश्वास गिर सकता है। आपको किसी की इंसल्ट करने का अधिकार नहीं है।
8. शो ऑफ़ ना करें
शो ऑफ़ करने वाले लोग किसी को पसंद नहीं आते। यदि कोई आपके साथ डेट पर आया है तो समझिये कि वो आपमें इंटरेस्टेड है, आपके पैसों या आपकी गाड़ियों में नहीं। अपने बारे में कुछ बातें बताना ठीक है, ख़ुद पर गर्व करना भी ठीक है पर शो ऑफ़ करना अच्छा आइडिया नहीं है। ये भी हो सकता है कि आपके शो ऑफ़ करने की वजह से सामने वाला इनफ़ीरियर फील करने लगे और दोबारा आपके साथ ना जाना चाहे।