New Update
पढ़िये पहली डेट पर आपको क्या करना चाहिए -
1. Casual पहनिए
ओवरड्रेसिंग या कपड़ों को लेकर बेकार की फॉर्मैलिटीज़ करना, आपके इनर सेल्फ और नए रिश्ते को भी नुकसान पंहुचाती हैं। कुछ अच्छा, क्लासी पहनें लेकिन उसे casual ही रहने दें, ऐसा ना लगे कि आप सीधा शॉपिंग मॉल से निकल कर आई हैं। आपको पता होना चाहिए कि आप किस तरह के कपड़ों में कम्फ़रटेबल होती हैं। उनकी पसंद के कपड़े पहनने के बारे में सोचकर खुद को तनाव में न रखें, इसकी बजाय आपकी पर्सनालिटी को परिभाषित करने वाले कपड़े चुनें।
अगर आप कम्फरटेबल नहीं होंगी या अपनी ड्रेस को लेकर कॉन्फ़िडेंट नहीं होंगी तो आपका ध्यान वहीं लगा रहेगा और आपके पार्टनर को ये नज़र आ ही जाएगा इसलिए सोच समझ कर कपड़े चूज़ करें।
2. Punctual रहिए
Punctuality बहुत प्रभावशाली गुण है और महिलाओं से समय की पाबन्दी की कम से कम उम्मीद की जाती है क्योंकि उन्हें देर से आने वालों के रूप में लेबल किया जाता है इसलिए आपकी punctuality इस बात को गलत साबित करेगी और आपके पार्टनर को इंप्रेस करेगी।
महिलाएं तैयार होने के लिए आमतौर पर पुरुषों से ज़्यादा समय लेती हैं क्योंकि उन्हें अपना मेकअप करना होता है, अपने बालों को स्ट्रेट या कर्ल करना होता है और ड्रेसेस ट्राई करनी होती हैं। सुनिश्चित करें कि आप डेट के समय से कमसे कम डेढ़ घन्टे पहले तैयार होना शुरू कर दें ताकि आपको देरी ना हो। वो इस बात की सराहना करेंगे कि आप उनके समय का सम्मान करती हैं।
3. कन्वरसेशन को इंटरेस्टिंग बनाइए
आपकी बातचीत का विषय उनकी एक्स गर्लफ्रेंड, भविष्य की योजनाओं और सोशल मीडिया के इर्द-गिर्द नहीं घूमना चाहिए। डिफ़रेंट और दिलचस्प विषयों के बारे में बात करके खुद को स्मार्ट साबित करें। आप किताबों के बारे में बात कर सकती हैं। सामाजिक मुद्दे, आपके सपने और इसी तरह की चीज़ों पर बात करना सही रहेगा।
आपकी कन्वरसेशन ही तय करेगी कि आप दोबारा डेट पर जाएँगे या नहीं इसलिए बोरिंग टॉपिक्स पर बात करने से बचें। केवल आप ही ना बोलें, उन्हें भी बोलने का मौका दें। उनसे उनके बारे में सवाल पूछे ताकि उन्हें ये एहसास हो कि आप उन्हें एहमियत दे रही हैं।
4. बिल आधा-आधा पे करिए
अकसर बिल पे करने की ज़िम्मेदारी लड़कों के सर पर आ जाती है। अगर वो स्प्लिट भी करना चाहें तो संकोच के कारण नहीं कह पाते इसलिए ये आपका फ़र्ज़ है कि आप बिल पे करने पर इंसिस्ट करें। ये वो ज़माना नहीं है जब लड़कियाँ लड़कों पर डिपेंडेंट होती थीं और लड़कों द्वारा बिल पे करने को सही व्यवहार माना जाता था। अगर आप लैंगिक समानता के प्रिंसिपल पर चलना चाहती हैं तो उन पर फ़ाइनेंशियल प्रेशर मत डालिए, अपना खर्च ख़ुद उठाइये, इससे आप कॉन्फ़िडेंट महसूस करेंगी और आपके पार्टनर भी ज़रूर इंप्रेस होंगे।
5. डेस्पेरेट दिखने से बचें
पहली डेट पर उत्साहित होना स्वभाविक है पर ख़ुद को डेस्पेरेट ना बनने दें, इससे आपकी गलत इमेज बन सकती है। आपके पार्टनर को लग सकता है कि आप एक चिपकु इंसान हैं इसलिए उनसे बार-बार ये ना पूछें कि वो आपको पसन्द करते हैं या नहीं, आप दोबारा डेट पर जाएँगे या नहीं इत्यादि। साथ ही पहली डेट पर फिजिकल इंटीमेसी बनाने से बचें। डेट के बाद उन्हें परेशान ना करें, शांत होकर उनके टेक्स्ट या काॅल का वेट करें।
ये पॉइंट्स आपको बताते हैं कि pehli date par kya karein.