Advertisment

Perfect Sex Time: महिलाओं के लिए किस टाइम सेक्स है सबसे ज्यादा सेफ ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सेक्स का सही समय कौन सा है?


वैसे तो सेक्स करने का कोई सही समय नहीं होता। जब भी आप अपने पार्टनर के प्रति सेक्शुअली अट्रेक्टेड महसूस करें और आपका पार्टनर आपका पार्टनर भी रेडी हो ,सेक्स कर सकते है। ऐसा कर के आप अपनी urge को पूरा कर सकते हैं।
Advertisment

महिलाओं के लिए किस टाइम सेक्स है सबसे ज्यादा सेफ ?


‘सेफ टाइम या पीरियड’ का मतलब यह होता है किं जब पुरूष और महिला सेक्स का आनंद उठाते हैं उस समय महिला के प्रेगनेंट होने की संभावना कम होती है। साइंटिफिक रूप से कहे तो यह सेफ टाइम पीरियड्स के पहले से सांतवे दिन तक होता है और 19वें दिन से अगले साइकिल के शुरू होने तक रहता है।
Advertisment

आमतौर पर महिलाओं का मेंस्ट्रुएशन साइकिल 28 दिनों का होता है। 8 से लेकर 19 दिनों के बीच यदि अनप्रॉटेक्टेड सेक्स किया तो प्रेगनेंट होने की पूरी संभावना होती है क्योंकि उस अवधि में प्रजनन क्षमता बहुत क्रियाशील होती है।

सेक्स के दौरान कॉन्डम और लुब्रिकेंट का करें इस्तेमाल

Advertisment

सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन इस्तेमाल करना सबसे जरूरी है। बात सिर्फ अनचाहे गर्भ की नहीं बल्कि UTI (urinary tract infection) की भी है। लिहाजा कॉन्डम के बिना सेक्स न करें। साथ ही लुब्रिकेंट का इस्तेमाल भी फायदेमंद साबित हो सकता है। कई बार नैचरल लुब्रिकेंट की कमी की वजह से सेक्स रफ हो सकता है और बाद में दिक्कतें हो सकती हैं। लिहाजा ल्यूब ट्यूब का इस्तेमाल जरूर करें। महिलाओं के लिए किस टाइम सेक्स है सबसे ज्यादा सेफ ?
सेहत रिलेशनशिप
Advertisment