Period Odor : आपकी पीरियड स्मेल क्या कहती है ? जानिए 5 जरूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पीरियड स्मेल क्या होती है ?


पीरियड्स के दौरान हमारे वैजाइना से ब्लड और यूटरिन लाइनिंग टिश्यू रिलीज होते हैं जो कि एक नॉर्मल प्रोसेस होती है लेकिन पेरिप्ड्स के दौरान कई बार आपको पीरियड स्मेल भी महसूस करने को मिलेगी।
Advertisment

पीरियड स्मेल के प्रकार


पीरियड स्मेल अलग प्रकार की होती हैं। आज हम केवल 3 पीरियड स्मेल के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि यह हमारी हेल्थ के बारे में क्या बताती है।
Advertisment

1. खून की स्मेल


अगर आपको पीरियड्स के दौरान सिर्फ नॉर्मल ब्लड की स्मेल आती है तो ये दर्शाता है कि आपके पीरियड्स काफी ही हेल्दी हैं।
Advertisment

हेल्थी पीरियड्स की स्मेल आपको ब्लड और कुछ मेटलिक फॉर्म में भी आ सकती है। इसका कारण है कि हमारे ब्लड में आयरन की मौजूदगी होती है।

2. किसी सड़े हुए पदार्थ की स्मेल

Advertisment

कई महिलाएं ये शिकायत करती हैं कि उनकी पीरियड्स स्मेल बदबूदार और सड़े हुए कचरे की तरह लगती है, ये भी एक नॉर्मल स्मेल है ।

इसका कारण होता है शरीर से पीरियड्स के दौरान निकलने वाले
Advertisment
बैक्टीरिया का अमाउंट या मात्रा। ये हेवी फ्लो के समय ज्यादा आती है।

ये गंध आने का कारण ज्यादा देर तक पैड या टैंपोन का इस्तेमाल करना भी हो सकता है।
Advertisment

3. फिशी या मछली की स्मेल आना


कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान मछली जैसी स्मेल का सामना भी करना पड़ता है। ऐसी स्मेल आने पर जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं।

ये स्मेल किसी इन्फेक्शन या बैक्टिरियल वेजिनोसिस को दर्शा सकता है। आपको इसके साथ साथ वजाइनल एरिया में इचिंग, बर्निंग इत्यादि भी साथ में महसूस हो सकती है।

पीरियड्स के दौरान स्मेल आने के कारण ज्यादातर साफ सफाई का ध्यान ना रखना हो सकता है इसलिए पीरियड्स के दौरान ज्यादा से ज्यादा सफाई रखें।
सेहत