Advertisment

कोरोनावायरस से बचें : सेलिब्रिटी नूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा के कुछ टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
आजकल कोरोनावायरस बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है । सरकार अपनी तरफ से सारे सुरक्षा के इंतज़ाम कर रही है जैसे की लॉकडाउन करना और लोगों को सोशल डिस्टन्सिंग अपनाने के लिए प्रेरित करना । हाल ही में शीदपीपल की फाउंडर शैली चोपड़ा, सेलिब्रिटी नूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा के साथ फेसबुक लाइव पर गई और उन्होंने कोरोनावायरस से बचने के लिए कुछ नुट्रिशन टिप्स पर बात की ।तो आइये पूजा मखीजा द्वारा दिए गए कुछ नुट्रिशन टिप्स को जाने ।

Advertisment

खाने पर ख़ास ध्यान देना



जब हम फ्री होते हैं और हमारे पास कोई ख़ास काम नहीं होता तो हमे भूख भी बहुत ज़्यादा लगती है और हम कुछ भी बिना हिसाब से खाते रहते हैं । इससे हम सिर्फ हेल्थ प्रोब्लेम्स का ही सामना करेंगे । हमे अपनी डाइट को कंट्रोल करना चाहिए और अपनी डाइट नुट्रिशयस फ़ूड को ही ऐड करना चाहिए ।आइये जानते है पूजा मखीजा द्वारा क्रोनोविरोउस से बचने के नुट्रिशन टिप्स ।

Advertisment

कोरोनावायरस से बचने के नुट्रिशन टिप्स





  1.  अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखें ।


  2.  वेजिटेबल सूप को अपनी डाइट में शामिल करें क्यों सूप से ज़्यादा नुट्रिशन किसी और चीज़ में नहीं होता ।


  3.  विटामिन बी 1, विटामिन सी और हल्दी जैसे नुट्रिएंट्स को अपनी डाइट में ज़्यादा से ज़्यादा शामिल करें ।


  4.  प्रोसेस्ड फूड्स की नुट्रिशयस वैल्यू बिलकुल जीरो होती है और वो हमारी सेहत के लिए हानिकारक भी होते है इसलिए हमे उन्हें अवॉयड करना चाहिए ।


  5. घर पर हर रोज़ कोशिश करें काम से काम 5000 कदम चलने का जिससे आपकी बॉडी भी हैल्दी रहेगी ।


  6. 7. स्माल मील्स खाएं जिससे आपकी डाइजेशन प्रॉपर और हैल्दी रहेगी और आप मोटापे से भी बचेंगे ।




पूजा का यह भी कहना है की इस मुश्किल के समय में हमे पॉजिटिव रहना चाहिए और अपनी मेन्टल हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए । सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टन्सिंग को मैंटेन करें क्योंकि यही एक उपाय है कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस से बचने का ।
सेहत
Advertisment