Advertisment

Post Holi Hair Care Tips: होली के बाद बालों को इन टिप्स से कतरें रिपेयर

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Post Holi Hair Care Tips: होली का त्यौहार इतना कलरफुल होता है कि चेहरे के साथ काले बाल तक नीले-पीले हो जाते है।होली पर रंग, पानी से भरे गुबारों के साथ कुछ लोग तो अंडे तक एक दूसरे पर फेकते है। होली की एक्ससिटेमेंट इतनी होती है बाद में स्किन और हेयर को होने वाले डैमेज के बारे में हम भूल जाते है। फिर पछताने के इलावा कुछ नजर नहीं आता, ऐसे में अपने पुराने होली के एक्सपीरियंस को होली से पहले ही याद कर ले और कुछ हेयर केयर टिप्स को  फॉलो करना शुरू कर दे जो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है।

1. तेल लगाएं

होली के पहले बालों को स्कैल्प से लेकर एंड्स तक तेल की चम्पी लें ले। तेल की लेयर स्कैल्प पर कलर जमने से रोकेगी जिससे सस्कल्प इर्रिटेशन, रेडनेस, रशेस जैसी समस्या नहीं पैदा होगी और साथ में बाल रूखे भी नहीं होंगे। आप नारियल का तेल, टिल का तेल, सरसो का तेल किसी भी मनचाहे तेल का इस्तेमाल कर सकते है।

Advertisment

2. टाई हेयर

होली के उत्सव पर सजने सवरने का सबका मन होता है पर ऐसे में खुले बाल सीधा डैमेज का शिकार हो सकते है। होली के रंग स्कैल्प में जमने से पोर्स क्लोग कर सकते है, जो डैंड्रफ, हेयरफॉल का कारण बन सकता है ऐसे में बालो को बांधने ही ठीक रहेगा। आप जुड़ा या पोनीटेल से हेयर सिक्योर कर सकते है।

3. कवर करें

Advertisment

होली के दिन केमिकल से भरे कलर, पानी से बचने के लिए बॉडी के साथ बालो को भी ढके। यह डैमेज से बचाने का अच्छा विक्लप है, इससे बाल रंगो के कांटेक्ट में नहीं आएंगे। इसके लिए आप स्कार्फ़ का इस्तेमाल कर सकते है। स्कार्फ़ की मदद से स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करें या नार्मल सिर ढक कर रखें।

4. डीप कंडीशनर

होली की समापत्ति के बाद रंग को निकालने के लिए हम सिर्फ शैम्पू करके काम खत्म कर देते है जबकि डैमेज, उलझे हुए बालों में डीप कंडीशनर लगाएं।  हाइड्रेशन, मॉइस्चर, शाइन वापिस लाने के लिए अपनी वीकली हेयर केयर रूटीन यानि कि ऑइलिंग- शैम्पू- कंडीशनर- डीप कंडीशनर -सीरम/ क्रीम लगाएं।

Advertisment

5. जेंटल शैम्पू

बालों में से रंग निकालने के लिए सीधा शैम्पू का इस्तेमाल न करें, सबसे पहले सूखे रंग को झाड़ लें, आप हलके हाथ से कंघी भी कर सकते है इससे उलझे बाल सूलझ जाएंगे और रंग भी काफी हद तक निकल जायेगा, इसके बाद शैम्पू करे। कुछ लोग रंग निकालने के लिए स्ट्रांग सर्फेक्टेंट शैम्पू का इस्तेमाल करते है जो बालों को और ड्राई व डैमेज कर सकता है। इसलिए जेंटल शैम्पू ही उसे करें।


सेहत
Advertisment