Advertisment

क्या मास्टरबेट करने से प्रेग्नेंट हो सकते हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update
हर बार जब आप मास्टरबेट करती हैं, तो क्या आपको ये डर लगा रहता है कि कहीं आप प्रेग्नेंट तो नहीं हो जाएंगी? आपके मन में भी यह सवाल बार-बार ज़रूर आता होगा। आपने भी मास्टरबेशन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें सुनी होगी जो सच नहीं है। आइए जानें कि सच क्या है?

Advertisment

क्या मास्टरबेट करने से प्रेग्नेंट हो सकते हैं?



नहीं, मास्टरबेट करने से आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। आप प्रेग्नेंट तभी हो सकती हैं, जब स्पर्म वजाइना में जाकर एग से मिले और उसे फर्टिलाइज करे। प्रेग्नेंट होने के लिए ये जरूरी है कि स्पर्म वुमन के वजाइना में जाकर उसके एग को फर्टिलाइज करे और वो फर्टिलाइज्ड एग फिर खुद को यूटरस की वॉल से अटैच करे।

Advertisment


यदि आप अपने पार्टनर के साथ हैं और उसका सीमन आपकी उंगली पर है और फिर आप फिंगरिंग कर रही हैं, तभी भी प्रेग्नेंट होने की संभावना बहुत कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्पर्म आपकी बॉडी के बाहर केवल 15 से 30 मिनट के लिए जीवित रह सकता है, वो भी सरफेस और एनवायरनमेंट के फैक्टर्स पर निर्भर करता है। जितना जल्दी स्पर्म ड्राई अप हो जाएगा, उतनी ही जल्दी उसकी वायबिलिटी भी चली जाएगी।

Advertisment

क्या मास्टरबेट करना हेल्दी है? मास्टरबेशन के क्या हेल्थ बेनिफिट्स हैं?



आपके मन में भी यह सवाल कई बार आते होंगे कि क्या मास्टरबेट करना हेल्दी भी है? क्या मैं सही कर रही हूं? मुझे गिल्टी क्यों फील हो रहा है? अगर मास्टरबेट कर रही हूं तो क्या मैं अच्छी लड़की नहीं हूं? ऐसा कुछ नहीं है। अगर आप मास्टरबेट करती भी हैं, तो भी आप ऑसम, अमेजिंग और अच्छी हैं।

Advertisment


मास्टरबेट करने से कई हेल्थ बेनिफिट्स भी होते हैं। इससे आपका स्ट्रेस लेवल कम होता है और आप अच्छा महसूस करने लगती हैं मास्टर भी अब आप यह सोच रहे होंगे कि भला कैसे यह ऐसा इसलिए क्योंकि मास्टर्बेट करने से बॉडी में एक ड्रग रिलीज होता है जिसे हम डोपामिन भी कहते हैं यह हमारे Brain's Rewards और Pleasure Center's को कंट्रोल करता है, जो हमारे स्ट्रेस को दूर करता है।

क्या मास्टरबेशन से सेक्सुअल परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है?

Advertisment


मास्टरबेशन करने से आपका सेक्सुअल परफॉर्मेंस भी बेहतर होता है। ऐसे इसलिए कि, जो हमारी पेल्विक फ्लोर मसल्स होती है, वो उम्र के साथ कमजोर हो जाती है। मास्टरबेशन करने से आपकी पेल्विक मसल्स आपके प्यूबिक बोन से लेकर टेल बोन तक स्ट्रेच होती है, जिससे उनकी फंक्शनिंग पहले से और भी अच्छी हो जाती है।

Advertisment


जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आपके बॉडी को सेक्सुअल अर्जेस होने लगते हैं। मास्टरबेशन से आप अपने उन सेक्सुअल अर्जेस को कंट्रोल कर सकती है अपनी सेक्सुअल नीड्स को ध्यान में रखते हुए। आपको अपने सेटिस्फेक्शन के लिए किसी और पर निर्भर होने की जरूरत ही नहीं है। बस, इस बात का ध्यान रखें कि आपके हाथ मास्टरबेट करने से पहले साफ हो।



 



** अगर अभी भी आपको मस्टरबेशन से जुडी कोई बात समझ नहीं आयी है, तो आप अपनी गयनेकोलॉजिस्ट से सलाह ले सकती है।
हेल्थ सेक्सुअल हेल्थ मस्टरबेशन & प्रेगनेंसी
Advertisment