प्रोफेशनल एटिकेट्स - आज के ज़माने में अधिकतर महिलाएं ऑफिस जॉब्स या कॉर्पोरेट जॉब्स करती हैं। और उनका ज्यादा वक़्त भी वहीं बीतता है। ऑफिस या आपकी वर्क प्लेस एक प्रोफेशनल जगह होती है। और हर प्रोफेशनल जगह का एक आचरण होता है। तो ऐसे में यह काफी मायने रखता है की आप ऑफिस में किस तरह का व्यव्हार करती हैं और किस तरह का आपका उठना बैठना है। यह आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है।
जानिए ये 5 प्रोफेशनल एटिकेट्स
1 ) समय पर पहुंचना
समय सबसे कीमती चीज़ है हर इंसान के पास। इसलिए आपको समय का बेहद ध्यान रखना है की आप अपने ऑफिस या किसी मीटिंग में समय पर पहुंचिए। आपको अपना या दूसरे का समय ख़राब नहीं करना चाइये।
2 ) प्रोफेशनल क्लोथिंग
आपका ड्रेसअप और आपके कपड़े, आपके बारे में एक इम्प्रैशन बनाते हैं। जो व्यक्ति आपसे बात नहीं कर रहा वह भी आपको आपके ड्रेसिंग से देख कर आपके बारे में राय बनता है। इसलिए ऑफिस में हमेशा फॉर्मल कपड़े पहने। ध्यान रहे आपके कपड़े साफ़ व स्त्री किये हों ,आपके शूज पोलिश हों और आपके बाल सही तरह से बने हो।
3 ) साफ़ सफाई का ध्यान रखें
आपको अपने ऑफिस को या डेस्क को साफ़ सुत्रा और जमाकर रखना है। ध्यान रहे की वह बिखरा न रहे। जितना साफ़ और जमा हुआ आपका ऑफिस होगा उतना ही आपका काम करने में मन लगेगा साथ ही आपके साथियों को भी अच्छा लगेगा।
4 ) सीनियर्स को फॉलो करें
आपके सीनियर्स किसी वजह से ही आपके सीनियर बने हैं। उनकी बताई हुई बातों को फॉलो करें। और उनके दिए हुए सुझाव को भी माने। आपके सीनियर चाहे कैसे भी हों आपको उनकी रेस्पेक्ट करनी चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर आप उनसे मदद भी ले सकते हैं।
5 ) अच्छे से कम्यूनिकेट करें
आपको कोशिश करना है की आप अपने साथियों से अच्छे से कम्यूनिकेट करें । और उनकी भी कही बात को समझें। ऐसा करना बेहद ज़रूरी है नहीं तो आपके और आपके साथियों के बीच गलत फेमि बढ़ सकती है। जो ऑफिस का माहौल ख़राब करती है। अपने आप को अच्छे से एक्सप्रेस करें।