Advertisment

इन 5 तरीकों से करें अपना प्रोफेशनल रिज्यूमे तैयार

author-image
Swati Bundela
New Update

प्रोफेशनल रिज्यूमे तैयार करने के तरीके - काफी लोग इस समय इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहे होंगे। काफ़ी बच्चे अपने प्लेसमेंट और जॉब के लिए तैयारी कर रहे हैं। इंटरव्यू में अच्छा प्रभाव बनाने के लिए ज़रूरी है की आपका रिज्यूमे अच्छा और प्रोफेशनल हो। एक अच्छा रिज्यूमे आपके इंटरव्यू पर काफ़ी अच्छा प्रभाव डालता है। प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।

Advertisment

5 टिप्स प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने के लिए (professional resume taiyar karne ke tarike)



1 ) टाइपिंग मिस्टेक न हो 

Advertisment

आपको इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है की टाइपिंग करते वक़्त आपके रिज्यूमे में कोई मिस्टेक न हो। अगर रिज्यूमे में कोई टाइपिंग मिस्टेक होती है तो वह काफ़ी अनप्रोफेशनल लगता है और इंटरव्यू लेने वाले पे काफ़ी बुरा इम्प्रैशन डालता है। इसलिए रिज्यूमे लिखने के बाद एक बार अच्छे से चैक कर लें।

2 ) ग्रामर मिस्टेक्स नहीं 

लैंग्वेज या ग्रामर का काफ़ी असर पड़ता है। आपको ध्यान रखना है की रिज्यूमे में कोई ग्रामर मिस्टेक नहीं हो। रिज्यूमे लिखने के बाद आप किसी बड़े या अपने किसी टीचर से उसे चैक करवा लें। ग्रामर मिस्टेक होना आपकी लापरवाही का संकेत देता है जो अच्छा नहीं है।

Advertisment

3 ) रिज्यूमे का साइज 

अच्छा रिज्यूमे के लिए जरूरी है , उसका सर्वोत्तम साइज होना। आपका रिज्यूमे केवल १ या २ पेज का ही होना चाहिए। ज्यादा बड़ा या ज्यादा छोटा भी नहीं होना चाहिए।

4 ) साफ़ सुथरा 

Advertisment

आपका रिज्यूमे एक दम साफ़ सुथरा होना चाहिए। उसमे सारी चीज़ें दूर दूर और साफ़ लिखी होनी चाहिए। रिज्यूमे लिखने के लिए अच्छे फॉण्ट का इस्तेमाल करें।

5 ) रेलेवेंट चीज़ें 

आपके रिज्यूमे में आपकी जॉब प्रोफाइल से रिलेटेड सारी चीज़ें होना चाहिए। जो कुछ आपके जॉब के लिए ज़रूरी न हो उसे न लिखें। और जो सबसे ज्यादा उचित हो उसे ऊपर लिखें व बोल्ड कर दें। प्रोफेशनल रिज्यूमे तैयार करने के तरीके 

Advertisment






प्रोफेशनल रिज्यूमे तैयार करने के तरीके
Advertisment