Advertisment

Pubic Hair Care Tips : इन 5 तरीकों से रखें अपने प्यूबिक हेयर का ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update
प्यूबिक हेयर टिप्स : अच्छे स्वास्थ्य के लिए और बॉडी को इन्फेक्शन से बचाने के लिए बॉडी के सभी अंगों की साफ़ सफाई का ख़्याल रखना चाहिए। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि लोग नहाते समय प्राइवेट पार्ट और उसके आस पास के प्यूबिक हेयर की ठीक से साफ नहीं करते हैं। जिससे वहां इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। प्राइवेट पार्ट के आस पास स्थित प्यूबिक हेयर प्राइवेट पार्ट को कई तरह के इन्फेक्शन से बचाते हैं और किसी बाहरी चीज को उस हिस्से में एंट्री करने से रोकते हैं।

Advertisment

प्यूबिक हेयर टिप्स



गुनगुने पानी से साफ करें

Advertisment


प्यूबिक हेयर को साफ़ रखने के लिए नहाते समय गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट के आस पास वाले हिस्से में न करें। वहां की त्वचा काफी कोमल होती है जिस वजह से केमिकल के कारण बहुत जल्दी ही जलन होने लगती है।

प्यूबिक एरिया को तौलिये या टिश्यू पेपर से पोंछें

Advertisment


पब्लिक वाशरूम इस्तेमाल करने के बाद हमेशा प्यूबिक एरिया को तौलिये या टिश्यू पेपर से पोंछ लें क्योंकि शरीर के इस हिस्से में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनप जाते हैं। ऐसे बैक्टीरिया को रोकने के लिए इस हिस्से की साफ़ सफाई बहुत ज़रूरी है।

कम्फर्टेबल अंडरवियर पहनें

Advertisment


अपने अंडरवियर को खरीदते समय इस बात का श्यान रखें कि वे ज्यादा टाइट ना हों और कॉटन फैब्रिक से बने हुए हो। जिससे उस जगह पर हवा का आवागमन बना रहे। अपने इनरवियर को रोजाना ठीक से साफ़ करें और धूप में सुखाएं।

छोटें प्यूबिक हेयर रखें

Advertisment


प्यूबिक हेयर को हमेशा ट्रिम करके रखें क्योंकि अगर बाल बहुत लम्बे हो जायेंगे तो इससे उनमें बैक्टीरिया पनप जाते हैं। ट्रिम हेयर आसानी से साफ़ भी हो जाते हैं और बैक्टीरिया फैलने का खतरा भी कम हो जाता है।

प्यूबिक हेयर शेव करें



प्यूबिक हेयर को वैक्स करने की बजाय शेव करें और शेव करते समय खासतौर पर इसी काम के लिए बनाये हुए रेजर का इस्तेमाल करें। इस ख़ास रेजर के इस्तेमाल से स्किन कटने से बच जाती है। प्यूबिक हेयर शेव करने से पहले गुनगुने पानी से नहायें और फिर शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करते हुए धीरे धीरे शेव करें। शेविंग के बाद उस हिस्से में एलोवेरा जेल लगायें जिससे जलन से आराम मिलता है।
सेहत
Advertisment