New Update
जानिए पुरुषों से जुड़ी सेक्स रिलेटेड ये 5 बातें (purushon se judi sex related baatein )
1. थकान और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
अगर आपने आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' देखी है तो आप हमारी बात समझ रहे होंगे। बहुत से पुरुषों को थकान, स्ट्रेस और नींद की वजह से सेक्स के दौरान इरेक्शन नहीं हो पाता। इरेक्शन हो भी जाए तो कई बार वो बहुत देर नहीं रहता। इसके लिए अपने पार्टनर को ताने मारने की बजाय उनकी समस्या को समझें। अगर जरूरत पड़े तो डॉक्टर से मिलें और इसका सही इलाज करवाएं। तब तक आप दोनों पेनेट्रेटिव सेक्स के अलावा भी बहुत कुछ रोमांटिक कर सकते हैं जो आपकी इंटिमेसी बढ़ाएगा।
2. क्या साइज मैटर करता है?
अधिकतर पुरुष अपने पीनिस साइज को लेकर असहज होते हैं। इसकी वजह शायद ये है कि उन्होंने बचपन से पढ़ा, सुना और देखा होता है कि सेक्शुअल प्लेजर के लिए पीनिस का साइज बड़ा होना चाहिए। अधिकतर आदमियों के मन में ये बात होती है कि महिलाओं को सैटिस्फाई करने के लिए उनके पीनिस का साइज बड़ा होना चाहिए। लेकिन ये एक मिथ्य है जिसे तमाम रिपोर्ट्स और पेपर्स में खारिज किया गया है।
अगर आप अपने पार्टनर में ये असहजता महसूस कर रही हैं तो उनसे खुलकर इस बारे में बात करें। उन्हें यकीन दिलाएं कि आप उनके साथ खुश हैं। अगर आप खुश नहीं हैं तो ये भी बताएं और आप दोनों मिलकर अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने का सबसे सही तरीका खोजें। आपको और आपके पार्टनर दोनों को पता होना चाहिए कि महिलाओं की संतुष्टि के लिए सिर्फ पेनेट्रेटिव सेक्स काफी नहीं होता।
3. हॉर्नी होना गलत नहीं है
बचपन और टीनेज से ही हमारे दिमाग में सेक्स को बहुत ही बुरी इमेज बना दी जाती है। सेक्स को पाप और गन्दी हरकत बताया जाता है। इसका नुकसान ये होता है कि युवावस्था में जब हम सेक्शुअली एक्टिव होते हैं, कहीं ना कहीं उसे गलत ही समझ रहे होते हैं।
लेकिन सेक्स एक बेहद नॉर्मल प्रक्रिया है जो ना तो पाप है ना ही कोई बुरी हरकत। ऐसे में जब आपके पार्टनर वक्त-बेवक्त आपकी तरफ सेक्शुअल एडवांसमेंट दिखाते है, आप उन्हें छिछोरा, ठरकी और ना जाने क्या-क्या समझ लेती हैं। लेकिन हॉर्नी होने यानि सेक्स की इच्छा रखने में कोई बुराई नहीं है, ना उनकी और ना ही आपकी।
4. पुरुषों का शरीर भी होता है सेंसिटिव
सिर्फ महिलाओं को ही सेक्स से पहले फोरप्ले की जरूरत नहीं होती। पुरुषों का शरीर भी बेहद सेंसिटिव होता है और अपनी पार्टनर के टच से और भी अधिक एक्साइट हो जाता है। पुरुषों में भी महिलाओं की तरह एरोजेनस पॉइंट्स होते हैं जहां टच या किस उन्हें बहुत एक्साइट कर देती है। अपने पार्टनर के शरीर में इन पॉइटंस को पहचानिये और अपनी अच्छी सेक्स लाइफ एंजॉय किजिए।
5. सेक्स केवल उनका ही काम नही है
सेक्स दो पार्टनर्स के बीच, दोनो के सहयोग से होने वाली एक्टिविटी है। इसलिए इस प्रोसेस में आप भी उनका साथ दें बजाए उन्हीं से सब एक्सपेक्ट करने के।
तो ये पुरुषों से जुड़ी सेक्स रिलेटेड बात आपका अपने पार्टनर से अच्छे संबंध बनाने में काफी मदद करेगी।