New Update
/hindi/media/post_banners/tZTzVmibGsW0gFjJ19v0.jpeg)
आप अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से अपनी बॉडी के बारे में कुछ भी पूछ सकते हो और अगर आपका गायनाइकोलॉजिस्ट आपको जज करता है तो आपको उसको बदलने की ज़रूरत है क्योंकि किसी को भी आपको जज करने का राइट नहीं है और आपको अपने गायनेकोलॉजिस्ट को विजिट करने से पहले अपने इंटिमेट एरिया को शेव करने की ज़रूरत नहीं है। आज हम बात करेंगे गायनाइकोलॉजिस्ट से पूछे जानेवाले सवालों के बारे में। गायनेकोलॉजिस्ट से क्या पूछें -
पीरियड्स पर सवाल
पीरियड्स का डिले या मिस होना क्या नार्मल है ?
डिलेड पीरियड्स के कारण।
क्या मेंस्ट्रुअल कप्स और टेम्पोंस इस्तेमाल करना सेफ है ?
क्या एक्सेसिव ब्लीडिंग नार्मल है ?
पीरियड्स के दौरान एक्सेसिवे क्रैम्प्स और ब्रैस्ट सोरेनेस्स और हेडाचे क्यों होता है ?
सेक्स रिलेटेड सवाल
मुझे ओर्गास्म क्यों नहीं होता ?
क्या मेरे साथ कुछ गलत है ?
पीरियड्स में सेक्स करना सेफ होता है क्या ?
आपको सेक्स के दौरान पेन क्यों होता है ?
प्रेगनेंसी कैसे अवॉयड कर सकते है ?
कोनसे कंट्रासेप्शन मेथड्स यूज़ करना सेफ होता है ?
डिस्चार्ज के बारे में सवाल
वजाइना को क्लीन करने के लिए कोनसे प्रोडक्ट्स यूज़ करें ?
वजाइना में इचिनेस क्यों होती है ?
नार्मल डिस्चार्ज का कलर क्या होना चाहिए ?
क्या डिस्चार्ज होना नार्मल है ?
कितना डिस्चार्ज होना नार्मल है ? गायनेकोलॉजिस्ट से क्या पूछें