Raj Kaushal Death : मौनी रॉय, रवीना टंडन शोक व्यक्त करने मंदिर बेदी के घर पहुंचे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रोनित रॉय, अपूर्वा अग्निहोत्री, डिनो मोरिया और आशीष चौधरी जैसे फिल्म बिरादरी के कई सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल हुए। हर तरफ से शोक संवेदनाएं आ रही हैं। अरशद वारसी और बोमन ईरानी जैसे अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया।

राज कौशल निधन : आशीष चौधरी ने पहले की ली गई अपनी और राज कौशल की कई तस्वीरें शेयर कीं

Advertisment

आशीष चौधरी ने पहले की ली गई अपनी और राज कौशल की कई तस्वीरें शेयर कीं। डीनो मोरिया ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह मंदिरा बेदी को देखकर बेहद दुख हुआ। “मंदिर बहुत व्याकुल थी। उसे उस अवस्था में देखकर मुझे बहुत बुरा लगा। मैं शाम को उनके घर जाऊंगा, जब वह थोड़ी सी सेटल हो जाएंगी। मैं जाऊंगा और उसके साथ थोड़ी देर बैठूंगा, ”उन्होंने कहा।

कौन थे राज कौशल ?

Advertisment

राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉपीराइटर से शुरू की थी। हालांकि बाद में उन्होंने डायरेक्टर बनने का सोचा। राज कौशल ने एंथनी कौन है, शादी का लड्डू, प्यार में कभी कभी जैसी कई फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस की हैं। राज सोशल मीडिया में कम एक्टिव रहते थे और दोस्तों के साथ पार्टी करना ज्यादा पसंद करते थे।
Advertisment

1999 में हुई थी दोनों की शादी


मंदिरा और राज दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे। इन दोनों का एक बेटा भी है। पिछले साल ही दोनों ने एक लड़की को भी गोद लिया था। एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 फरवरी 1999 को राज और मंदिरा ने शादी के बंधन में बंध गए थे।
एंटरटेनमेंट