New Update
Raj Kundra Bail Rejected
मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा की सुनवाई के वक़्त कहा कि अगर इनको बेल दी जाती है तो वो बाहर जाकर फिर से यही काम करेंगे। राज कुंद्रा की बेल दो बार रिजेक्ट हो चुकी है और यह 20 जुलाई से अब 20 अगस्त तक के लिए टाल दी गयी है। राज कुंद्रा के साथ इस में और लोग भी निकल कर सामने आये हैं जैसे कि गहना वशिष्ट और इनके ऊपर कई लोगों ने फाॅर्स करके पोर्न बनाने के आरोप भी लगाएं हैं। जैसे ही यह मामला सामने आया शिल्पा ने विआन इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर के पोस्ट से रिजाइन कर दिया था।
क्या है राज कुंद्रा पोर्न केस?
पुलिस के अनुसार, राज कुंद्रा ब्रिटेन स्थित केनरिन लिमिटेड के संचालन में शामिल था, जो कथित तौर पर हॉटशॉट्स के पीछे की कंपनी है, अपने मुंबई कार्यालय वियान इंडस्ट्रीज से। उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, कुंद्रा और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर विवादास्पद ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड की गई प्रति फिल्म पांच लाख रुपये तक कमाए।
शिल्पा का राज कुंद्रा पोर्न केस को लेकर क्या कहना है?
शिल्पा शेट्टी को भी इस केस में अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली है। शिल्पा ने इनकी कंपनी विआन इंडस्ट्रीज से भी रिजाइन कर दिया और यह साफ़ कर दिया है कि इस पूरे मामले से इनका कुछ भी लेना देना नहीं है। पुलिस ने इनका ऑफिसियल स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर लिया है और शिल्पा ने राज कुंद्रा का सपोर्ट करते हुए यह भी कहा कि इन्होंने पोर्न नहीं इरोटिका शूट किया है और इंटनरेट पर भी तो इस से भी अश्लील वीडियोस देखी जा सकती हैं।