/hindi/media/post_banners/GIodaxbgggEMwJOSn21n.jpg)
Raj Kundra Pornography Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) और कई अन्य लोगों से जुड़े पोर्न रैकेट मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। मिरर नाउ के अनुसार, एसीपी रैंक का एक अधिकारी जांच का नेतृत्व करेगा और SIT टीम पोर्नोग्राफी मामले में दर्ज सभी FIR की जांच करेगी।
Raj Kundra Pornography Case में 20 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
19 जुलाई को, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी करने वाले राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने एक मोबाइल ऐप के माध्यम से अश्लील सामग्री के उत्पादन और वितरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। जमानत पर सुनवाई 20 अगस्त तक टालने के बाद राज कुंद्रा की जेल की अवधि बढ़ा दी गई है। Raj Kundra Pornography Case के बारे में यहाँ पढ़े।
आखिर मुंबई पुलिस क्यों कर रही है राज कुंद्रा की ज़मानत का विरोध ?
पुलिस ने कुंद्रा की जमानत याचिका का इस आधार पर विरोध किया है कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति और ब्रिटिश नागरिक हैं और रिहा होने पर देश छोड़ सकता हैं। मुंबई पुलिस ने अपने जवाब में कहा है कि कुंद्रा और थोर्प को यह बात सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया था कि वे मामले से जुड़े सबूतों को नष्ट कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि चूंकि मामले से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सबूत अभी भी जांच के दायरे में हैं, इसलिए पुरुषों को जमानत पर रिहा करने से जांच में बाधा आ सकती है।
राज कुंद्रा के बाद अब शिल्पा शेट्टी पर भी हुआ केस :
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुसीबते कम होने की जगह बढ़ती हुई नज़र आ रही है। एक और उनके बिज़नेसमैन पति राज कुंद्रा पॉर्न रैकेट मामले (Raj Kundra Porn Case) में जेल में है और ज़मानत पाने के लिए हाथ पैर मार रहे है। वही दूसरी और अब शिल्पा शेट्टी के ऊपर भी एक नए केस की तलवार लटक रही है। 3 दिन पहले लखनऊ में दो लोगो ने शिल्पा शेट्टी और उनकी माँ पर करोड़ो रुपये ठगने का आरोप लगाया है। यहाँ पढ़े पूरी खबर
/wp:tadv/classic-paragraph