Advertisment

वो पाँच बातें जो देसी आंटी अपने राजा बेटा को कभी नहीं कहेंगी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

यहाँ पढ़िये 5 अन्नोयिंग बातें जो देसी आंटीज़ अपने राजा बेटा से नहीं कहती।

1. "ये सब ससुराल में कैसे चलेगा ?"

Advertisment

लड़की हूँ इसलिए ये सवाल मुझसे हज़ारों बार पूछा जा चुका है, लेकिन यही सवाल कभी किसी लड़के से नहीं पूछा जाता। आपको ये क्यो लगता है कि आपके राजा बेटा की सेंस ऑफ़ एंटाइटलमेंट उसके इन लॉस को बड़ी पसंद आएगी और क्या मुझे अपनी हरकते ये सोच कर बदल लेनी चाहिए कि मेरे फ्यूचर इन लॉस को ये अच्छा नहीं लगेगा? ये बकवास है।

2. "जॉब मिल गयी? अब सेटल हो जाओ"

Advertisment

हाँ बिल्कुल। आख़िर मेरे अच्छे ग्रेड्स और जॉब का सोल पर्पज़ पति पाना ही तो है, हैना? क्योंकि आपके दिमाग में, मैं लड़की होकर जितना अचीव कर सकती थी उतना कर लिया और मेरे करियर प्रोस्पेक्ट तो आपके लिए कुछ मायने रखते नहीं। अगर मैं एक लड़का होती तो आप कभी ये बात नहीं कहती।

3. "तुम्हे कुछ ज़्यादा ही छूट मिल गयी है"

Advertisment

मैं इस छूट की हकदार हूँ। ये मेरा राइट है कि मैं एक आज़ाद इंसान बन कर जियूं। ये बहुत कष्टदायक है कि आपके राजा बेटा को ये सारी बातें नहीं सुननी पड़तीं। वैसे, कुछ ज़्यादा ही छूट क्या होती है? क्या उसे फ्रीडम कहेंगे, जब ये तय किया जाएगा कि कितनी एमाउंट में देनी हैं?

4. "बड़ी हो गयी हो, अब भी खाना बनाना नहीं आता?"

Advertisment

तो मैं एक जवान लड़की हूँ जिसे खाना बनाना नहीं आता और आपका 21 साल का बेटा अभी भी बच्चा है जो अपने खाने के लिए आप पर निर्भर रहता है? क्या हिपोक्रिसी है आन्टी, वाह! जहाँ तक मैं समझती हूँ, खाना बनाना और साफ-सफाई करना ज़िंदगी की बेसिक स्किल्स हैं जो हर किसी को आनी चाहिए। लड़की होने का ये मतलब नहीं कि मैं इन गुणों के साथ पैदा हुई थी इसलिए मुझे शेम करने की जगह सीखने में मदद करेंगी तो बेहतर रहेगा।

5. "बड़े शहर कितने अनसेफ होते हैं, आस पास कोई कॉलेज क्यों नहीं देख लेती?"

Advertisment

हाँ, और तब समस्या नहीं होती जब आपका बेटा देश से बाहर जाकर पढ़ता है? जैसी ही अखबार या टीवी में औरत के खिलाफ़ हुए क्राइम्स(जो हर रोज़ होते हैं) की खबर आती है, पेरेंट्स और रिश्तेदारों को एक और बहाना मिल जाता है घर की लड़कियों की लाइफ कंट्रोल करने का। प्यारी आन्टी, इतनी फ़िक्र दिखाने के लिए आपका शुक्रिया लेकिन मैं अपनी पढाई और कॅरिअर चंद खराब लड़को की वजह से एफेक्ट नहीं होने दूँगी। घर पर रहने की ज़रूरत उन लड़को को है जो क्राइम करते हैं।
#फेमिनिज्म पेरेंटिंग
Advertisment