Celebrities Separated Without Divorce: वैसे देखा जाये तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद पुरे बॉलीवुड में जैसे शादियों का त्यौहार सा आगया। दीपिका-रणवीर से लेकर सोनम और प्रियंका के हाथों में भी मेहँदी रच गयी। इस सब के बीच , बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हुए जिन्होंने ने शादी तो कर ली लेकिन आपस में ताल-मेल न होने की वजह से उनकी शादियां ज्यादा दिन चल नहीं पायीं। गौरतलब है कि बॉलीवुड में कुछ कपल्स ऐसे भी हैं जिन्होंने शादी के बाद अलग रहने का फैसला कर लिया लेकिन कभी divorce नहीं लिया। आईये जाने बॉलीवुड की उन तमाम सेलेब्रिटीज़ के बारें में जिन्होंने बिना तलाक, एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला लिया।
Celebrities Separated Without Divorce:
1. राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया
सुपर-स्टार राजेश खन्ना ने 30 साल की उम्र में 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी की। उस वक़्त डंपले बॉलीवुड में नई आयीं थी। राजेश और डिंपल की शादी काफी चर्चा में रही कि आखिर क्यों डिंपल ने अपने उम्र से दोगुने इंसान से शादी की। बहरहाल, दोनों की शादी1973 में हुई और 1982 में ही दोनों ने अलग होने का फैसला बना लिया।हालांकि, डिंपल और राजेश खन्ना ने कभी भी एक दूसरे को तालक नहीं दिया। राजेश खन्ना के अंतिम विदाई और उससे पहले से ही डिंपल कपाड़िया उनके साथ रह रहीं थीं।
2. महिमा चौधरी-बॉबी मुखर्जी
मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से 2006 में शादी कर ली। बता दें कि बॉबी पहले से ही तलाकशुदा थे। इनकी शादी के बाद अचानक से ही 2011 में महिमा और बॉबी के रिश्ते में मनमुटाव की बातें न्यूज़ में आने लगीं। महिमा ने खुद इस बात की घोषणा की, कि वो और बॉबी अलग हो रहे हैं। दोनों की शादी टूटने की वजह आपसी मनमुटाव और वैचारिक मतभेद है।महिमा अब अपनी बेटी आर्याना के साथ रहती हैं। इस जोड़े ने आज तक तलाक नहीं लिए लेकिन ये पिछले 10 सालों से अलगरह रहें हैं।
3. संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजरुद्दीन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने 1996 में शादी करली। इससे पहले एक्ट्रेस संगीता का नाम सलमान खान के साथ खूब जोड़ा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के शादी के कार्ड छपने की भी चर्चा थी।लेकिन बाद में संगीता ने मोहम्मह अजहरुद्दीन से शादी कर ली। 2010 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। आज भी टोनो कपल अलग अलग हैं लेकिन तलाक नहीं लिया।
4. रणधीर कपूर-बबिता
इन दोनों ने 1971 में शादी करली। उस समय मीडिया में इनके प्यार के खूब चर्चे थें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणधीर कपूर के गुस्सैल मिज़ाज़ और शराब की लत के कारण बबिता से झगड़ा होने लगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शादी के बाद कपूर फैमिली ने बबिता को फिल्म में काम नहीं करने के लिए कहा, जिसके कारण बबिता ने रणधीर से अलग होने का फैसला लिया। साल 1988 के बाद से कपल अलग-अलग रहने लगे और अब वे कुछ खास मौकों पर ही साथ नजर आते हैं।
5. गुलज़ार और राखी
1973 में राखी और गुलज़ार ने शादी की। इससे पहले भी राखी की एक शादी टूट चुकी थी। आयु न्यूज़ रिपोट्स बतातें हैं कि फिल्म 'मौसम' के लिए गुलज़ार ने शर्मीला टैगोर को कास्ट किया, जिसकी वजह से राखी नाराज़ हो गयीं। राखी फिल्म में लीड रोले निभाना चाहती थी पर गुलज़ार ने शर्मीला टैगोर को फिल्म कि हीरोइन बना दिया। इस मतभेद के एक साल बाद ही ये जोड़ी टूट गयी, हालाँकि इन्होने तलाक नहीं लिया।