Rashmi Rocket Teaser: तापसी पन्नू फिल्म "रश्मि रॉकेट" में एथलिट की भूमिका में आएगी नजर

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Rashmi Rocket Teaser: एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू "रश्मि रॉकेट" फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली है। फिल्म "रश्मि रॉकेट" का टीजर जारी हो चुका है, तापसी पन्नू ने इस फिल्म का टीजर ट्वीटर पर जारी कर दिया है। इस वीडियो में फिल्म की छोटी सी झलक दिखाई गई है।

तापसी पन्नू एथलीट के किरदार में आ रही है नजर(Rashmi Rocket Teaser)

तापसी पन्नू ने कुछ समय पहले ही फिल्म "रश्मि रॉकेट" का टीजर ट्विटर पर जारी किया है। इसमें रश्मि रॉकेट फिल्म का वीडियो दिख रहा है जिसमें फिल्म की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर शाम को 6:30 बजे अपलोड किया जाएगा। तापसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रश्मि रॉकेट के स्पीड से आ रही है 6:30 बजे। तापसी की ये फिल्म zee-5 पर रिलीज होने वाली है जो कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है।

Advertisment

फिल्म का पोस्टर किया था शहर शेयर

तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था और इस फिल्म के रिलीज डेट के बारे में भी बताया था। शेयर किए हुए पोस्टर में तापसी के साथ बाकी किरदारों की भी झलक दिख गई थी। तापसी ने शेयर करते हुए लिखा था कि चुनौतियों से भरी रेस शुरू हो चुकी है और रावण दहन पर दिखेगी। बहुत कुछ नष्ट करना है इस साल रश्मि को और आप भी रश्मि के साथ इस ट्रक में शामिल जरूर हो,इसमें आपको रश्मि की जरूरत पड़ेगी। तापसी पन्नू की फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

तापसी पन्नू की आने वाली फिल्में

Advertisment

रश्मि रॉकेट फिल्म में तापसी ने एक स्पोर्ट्स ऐथलीट का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। तापसी पन्नू ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है इसके अलावा तापसी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज पर बन रहे फिल्म शाबाश मिट्ठू में भी नजर आने वाली है। पिछली बार तापसी पन्नू फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आई थी।



Advertisment



https://twitter.com/taapsee/status/1440919958054080514?s=20
Advertisment

एंटरटेनमेंट