/hindi/media/post_banners/RzvuzLdQmucjsRAmCSMr.png)
Rashmi Rocket Teaser: एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू "रश्मि रॉकेट" फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली है। फिल्म "रश्मि रॉकेट" का टीजर जारी हो चुका है, तापसी पन्नू ने इस फिल्म का टीजर ट्वीटर पर जारी कर दिया है। इस वीडियो में फिल्म की छोटी सी झलक दिखाई गई है।
तापसी पन्नू एथलीट के किरदार में आ रही है नजर(Rashmi Rocket Teaser)
तापसी पन्नू ने कुछ समय पहले ही फिल्म "रश्मि रॉकेट" का टीजर ट्विटर पर जारी किया है। इसमें रश्मि रॉकेट फिल्म का वीडियो दिख रहा है जिसमें फिल्म की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर शाम को 6:30 बजे अपलोड किया जाएगा। तापसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रश्मि रॉकेट के स्पीड से आ रही है 6:30 बजे। तापसी की ये फिल्म zee-5 पर रिलीज होने वाली है जो कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है।
फिल्म का पोस्टर किया था शहर शेयर
तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था और इस फिल्म के रिलीज डेट के बारे में भी बताया था। शेयर किए हुए पोस्टर में तापसी के साथ बाकी किरदारों की भी झलक दिख गई थी। तापसी ने शेयर करते हुए लिखा था कि चुनौतियों से भरी रेस शुरू हो चुकी है और रावण दहन पर दिखेगी। बहुत कुछ नष्ट करना है इस साल रश्मि को और आप भी रश्मि के साथ इस ट्रक में शामिल जरूर हो,इसमें आपको रश्मि की जरूरत पड़ेगी। तापसी पन्नू की फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
तापसी पन्नू की आने वाली फिल्में
रश्मि रॉकेट फिल्म में तापसी ने एक स्पोर्ट्स ऐथलीट का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। तापसी पन्नू ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है इसके अलावा तापसी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज पर बन रहे फिल्म शाबाश मिट्ठू में भी नजर आने वाली है। पिछली बार तापसी पन्नू फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आई थी।