Ravanleela Trailer Release: प्रतीक गांधी और आईंद्रिता राय की फिल्म "रावणलीला" का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म है रामायण पर आधारित

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment



Advertisment

हिंदी वेब सीरीज स्कैम 1992 में प्रतीक गांधी ने बहुत अच्छा अभिनय किया। इसके बाद अब प्रतीक फिल्म रावणलीला में नजर आने वाले है। हाली ही में इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में प्रतीक गांधी मुख्य किरदार निभा रहें है और उनके साथ बतौर एक्ट्रेस आईंद्रिता राय हैं।

रावणलीला का ट्रेलर हुआ रिलीज (Ravanleela Trailer Release)

कोरोना की वजह से अभी तक थिएटर बंद थे लेकिन कॉरोना के पेशंट कम होने के बाद अब थिएटर खुल चुके है। इसके बाद थिएटर में कई नई फिल्मे आ रही है। रावणलीला का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म थिएटर में दिखाई जाने वाली है। प्रतिका गांधी जिन्होंने स्कैम 1992 में हर्षद मेहता का किरदार निभाया था, वो सीरीज में काम करने के बाद बहुत फेमस हुए। इसके बाद अब रावणलीला में उनका किरदार उतना ही मनोरंजक होगा ऐसी आशा दिखाई जा रही है।

Advertisment

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी रामलीला के ऊपर बनाई गई है। फिल्म में एक नाटक कंपनी गांव में आती है जिसमे रामायण की कहानी नाटक में पेश की जाती है। इस फिल्म का मुख्य उद्देश रामायण को एक अलग नजरिए से पेश करने का है। फिल्म के ट्रेलर के कैप्शन में लिखा है कि "राम भी और रावण भी, दुष्ट है और प्रेमी भी, क्या रंग लाएगी इनकी रावणलीला?"

प्रतीक गांधी ने निभाया गांव के लड़के का किरदार

Advertisment

फिल्म में प्रतीक गांधी एक गांव के लड़के का किरदार निभा रहें है जिसका नाम है राजाराम जोशी। राजाराम जोशी गांव में आए नाटक कंपनी के रामलीला में राम का किरदार हासिल करने के लिए बहुत उत्साहित रहते है लेकिन उन्हे रामलीला में रावण का किरदार निभाना पड़ता है।

रामायण में सीता का किरदार गांव की एक लड़की निभाती है। सीता का किरदार एक्ट्रेस आईंद्रिता राय ने निभाया है। अंद्रिता राय पहले बजरंगी भाई जान में काम कर चुकी है।फिल्म में दिखाया है कि राजाराम जोशी जो की रावण का किरदार निभाते है वो सीता का किरदार निभाने वाली लड़की के प्यार में पड़ते है।

कब होगी फिल्म रिलीज?

Advertisment

फिल्म का निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर है धवल जयंतीलाल गाड़ा। फिल्म रावणलीला 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली है। फिल्मे में प्रतीक गांधी और आईंद्रिता राय के साथ कई जानेमाने कलाकार है।



Advertisment




Advertisment




एंटरटेनमेंट